Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Engaged के 5 चीटर कंटेस्टेंट कौन? JioHostar पर देखें किसे मौका, किसे धोखा?

JioHotstar Show Engaged Roka ya Dhokha: उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में ये 5 कंटेस्टेंट चीटर निकले हैं। इन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया है इसके बाद आइए जानते हैं कि किसको मौका दिया है। जियोस्टार के इस शो के बारे में आइए डिटेल में बताते हैं।

Engaged Roka ya Dhoka
JioHotstar Show Engaged Roka ya Dhokha: उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के रियलिटी शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में रोमांच बढ़ता जा रहा है। शो में कई कंटेस्टेंट्स ने अपने पार्टनर को धोखा देकर नए रिश्ते बना लिए हैं। कुछ जोड़ियों ने अपने पुराने पार्टनर को छोड़कर किसी और के साथ नया रिश्ता बना लिया है। आइए जानते हैं उन 5 कंटेस्टेंट्स के बारे में जिन्होंने अपने पार्टनर को धोखा दिया और किसी और को मौका दिया। 1. सासा सालुंके जब सासा सालुंके ने घर में एंट्री ली, तब उन्होंने रौनक को अपना पार्टनर चुना था। दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा चल रहा था, और पावर जीतने के बाद उन्हें लग्जरी रूम में भी रहने का मौका मिला। लेकिन जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट सागर आनंद की एंट्री हुई, तब सासा ने रौनक को धोखा देकर सागर को अपना नया पार्टनर चुन लिया। 2. आजमा फल्लाह आजमा फल्लाह और सुजल सोनी की शुरुआत से ही अच्छी बॉन्डिंग थी, और दोनों एक-दूसरे के प्रति लॉयल भी नजर आ रहे थे। लेकिन जब पृथ्वीर घर में सिंगल थे, तो आजमा को उनके एब्स और बॉडी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सुजल को धोखा देकर पृथ्वीर को अपना नया पार्टनर बना लिया। 3. आयशा आयशा घर के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। पहले दिन जब लड़कों को पार्टनर चुनने का मौका मिला, तो कई लोगों ने आयशा को अपने लिए चुना, लेकिन उन्होंने करण राज को अपना पार्टनर बनाया। हालांकि, जब इम्युनिटी पाने का टास्क हुआ और उन्होंने जीत हासिल की, तो करण को छोड़कर वैभव को इम्यूनिटी का मौका दिया और करण को धोखा दे दिया। 4. फरदीन मुस्तफा फरदीन मुस्तफा ने शुरुआत में मेघा को अपना पार्टनर बनाया था, जब सिंगल कंटेस्टेंट्स को एविक्शन से बचने का मौका मिला। हालांकि, समय के साथ फरदीन को मेघा के लिए कोई खास फीलिंग नहीं आई। जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट टैरोकार्ड रीडर अकांक्षा की एंट्री हुई, तो फरदीन ने तुरंत मेघा को छोड़कर अकांक्षा को अपना नया पार्टनर बना लिया। 5. सिफत सहगल सिफत सहगल जब घर में आईं, तो अपने रियल लाइफ एक्स करण को देखकर परेशान हो गईं। करण से बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि करण, घर के एक अन्य कंटेस्टेंट पृथ्वीर को पसंद नहीं करता। इसके बाद सिफत ने करण को चिढ़ाने के लिए पृथ्वीर को अपना पार्टनर बना लिया। लेकिन बाद में करण और सिफत के बीच बातचीत हुई और दोनों फिर से साथ आ गए, जिससे सिफत ने पृथ्वीर को धोखा दे दिया। शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ में लगातार नए ट्विस्ट आ रहे हैं और कंटेस्टेंट्स अपने गेम प्लान के हिसाब से अपने रिश्ते बना और तोड़ रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आगे कौन किसे धोखा देता है और कौन-सी जोड़ी सबसे मजबूत बनकर उभरती है।  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.