‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद ‘बिग बॉस’ के फैंस पर बड़ा झटका! एंडेमोलशाइन ने Colors TV के साथ पार्टनरशिप की खत्म
टीवी इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बनिजय एशिया जिसे पहले एंडेमोलशाइन इंडिया के नाम से जाना जाता था, जो कलर्स टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का प्रोड्यूज करता था। इसने अचानक 'खतरों के खिलाड़ी' शो से अपना हाथ खींच लिया है। इस फैसले ने चैनल और दर्शकों को हैरान कर दिया है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या इसका असर सलमान खान के सुपरहिट शो 'बिग बॉस' पर भी पड़ेगा? बताया जा रहा है कि यह फैसला बिना किसी नोटिस जारी किए लिया गया है, जो चैनल के आने वाले सीजन के लिए मुश्किलें पैदा कर सकती हैं।
खतरों के खिलाड़ी से एंडेमोल शाइन का अचानक किनारा
कलर्स टीवी के लिए एक बड़ा झटका सामने आया है। बनिजय एशिया उर्फ एंडेमोलशाइन ने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ को प्रोड्यूज करने से अचानक खुद को अलग कर लिया है इस जानकारी से रोहित शेट्टी को तगड़ा झटका लगा है। बात दें कि यह शो चैनल के सबसे बड़े और चर्चित शोज में से एक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंडेमोलशाइन का यह फैसला अचानक और बिना कोई नोटिस जारी किए हुए लिया गया है। इससे कलर्स टीवी को अपने प्रमुख शोज की आने वाले प्लानिंग को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है।
'बिग बॉस' पर भी मंडराया खतरा?
बनिजय एशिया के इस फैसले के बाद अब सभी की निगाहें ‘बिग बॉस’ पर टिक गई हैं। यह शो एंडेमोलशाइन के ही पास है और वह इसे प्रोड्यूस करता है। अगर उन्होंने बिग बॉस से भी हाथ खींच लिया तो कलर्स टीवी शो के अधिकारों से भी हाथ धो सकता है। इसका मतलब है कि शो किसी दूसरे चैनल या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जा सकता है। सलमान खान लंबे समय से बिग बॉस को होस्ट करने की जिम्मेदारी उठा रहे हैं। उनकी वजह से शो की टीआरपी और भारी संख्या में दर्शक मिले हैं। अगर यह बदलाव होता है तो दर्शकों के लिए यह एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
यह भी पढे़ं: सलमान की ‘सिकंदर’ के आगे ‘जाट’ ने टेके घुटने, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
चैनल और प्रोडक्शन हाउस ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला?
बता दें कि अभी तक बनिजय एशिया की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच क्रिएटिव कंट्रोल और कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को लेकर मतभेद हुए हैं, जिसकी वजह से यह बड़ा फैसला लिया गया। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि क्या दोनों पक्ष किसी समझौते पर पहुंचते हैं या फिर भारत के दो सबसे बड़े रियलिटी शोज, 'खतरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस' का कलर्स टीवी से सफर खत्म हो जाएगा।
यह भी पढे़ं: Celebrity MasterChef: ‘दिल जीता हूं…’, फिनाले के बाद राजीव अदातिया ने फैंस को बोला थैंक्यू, पोस्ट वायरल
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.