EXCLUSIVE: कश्मीरी लोगों पर क्या बोले इमरान हाशमी? Ground Zero की शूटिंग का सुनाया किस्सा
GROUND ZERO
Ground Zero: कश्मीर के पहलगाम पर आतंकी हमले ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और पूरा देश इस समय गुस्सा में है। पुलवामा और उरी के बाद अब पहलगाम अटैक ने पूरे देश को कभी ना भूल पाने वाला दर्द दे दिया है। इस गम से उबरने में देश को काफी वक्त लगने वाला है। पाकिस्तान और भारत के रिश्ते में इस हमले के बाद दूरी बढ़ गई है और कई बॉलीवुड मूवीज में इस तरह की वॉर देखने को मिल चुकी है। इसी बीच अब 25 अप्रैल को इमरान हाशमी स्टारर 'ग्राउंड जीरो' रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म की रिलीज से पहले E24 बॉलीवु़ड के साथ 'ग्राउंड जीरो' की टीम ने खुलकर बात की।
कश्मीरी लोगों पर इमरान हाशमी का रिएक्शन
'ग्राउंड जीरो' में इमरान हाशमी एक BSF जवान के किरदार में दिखाई देने वाले हैं और इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में ही हुई है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान जब इमरान से सवाल पूछा गया कि वो कश्मीर और ग्राउंड जीरो के बारे में क्या समझे हैं? इस सवाल के जवाब में इमरान ने कहा, 'कश्मीर का जो इतिहास रहा है, वो कभी-कभी आम जनता के नजरिए को धुंधला कर देता है। मगर अब वहां चीजे वैसी नहीं रही हैं, अब चीजे काफी स्टैबल हो चुकी हैं। मैं पहली बार श्रीनगर और कश्मीर गया हूं और पूरे महीने इस दौरान वहां कोई हादसा नहीं हुआ है, हम सुरक्षित रहे। श्रीनगर में कभी भीड़ की वजह से शूटिंग करने में मुश्किल नहीं आई, वहां पर अदब से लोग पेश आए। हमने काफी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर भी शूटिंग की, लेकिन कोई दिक्कत नहीं हुई।' इमरान हाशमी और उनकी टीम ने इस दौरान 'ग्राउंड जीरो' की शूटिंग का एक कुछ बच्चें खेल रहे थे, तभी उनमें से किसी ने छत पर कोई अखरोट या कुछ फेंका था। उस समय इमरान सेट पर मौजूद भी नहीं थे, मगर खबरें फैल गई थी कि शूटिंग में इमरान पर पत्थरबाजी हुई है। इसके अलावा आप वीडियो में देख सकते हैं कि कश्मीर और ग्राउंड जीरो की शूटिंग के अनुभव बताते हुए एक्टर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: क्या पाकिस्तान से है Prabhas की को-एक्ट्रेस का कनेक्शन? वायरल खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.