TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Bigg Boss 18 फेम चुम दारांग पर ऐसा क्या बोल गए Elvish Yadav? हो रहे भयंकर ट्रोल

Elvish Yadav Faces Backlash For Remarks On Chum Darang: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव एक बार फिर से ट्रोल किए जा रहे हैं। दरअसल उन्होंने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम के ऊपर और उनके नाम का मजाक बनाते हुए भद्दे कॉमेंट किए हैं।

Elvish Yadav Faces Backlash For Remarks On Chum Darang
Elvish Yadav Faces Backlash For Remarks On Chum Darang: बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव एक बार फिर से विवादों के घेरे में आ गए हैं। इस बार उन्होंने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग पर आपत्तिजनक और भद्दी टिप्पणी की है। उनके इस बर्ताव की वजह से सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। वहीं एल्विश यादव का कॉमेंट करने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रजत दलाल भी नजर आ रहे हैं जिनके साथ वह बात कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि एल्विश ने ऐसा क्या बोला है।

पॉडकास्ट में किए आपत्तीजनक कॉमेंट

एल्विश यादव को पॉडकास्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त रजत दलाल के साथ एक पॉडकास्ट किया। इसमें उन्होंने चुम दरांग को लेकर काफी आपत्तिजनक और गलत बातें करते हुए नजर आए। उन्होंने चुम दरांग को कोविड-19 से कंपेयर कर दिया इसके साथ उनके नाम का मजाक उड़ाया। एल्विश ने कहा, "ये जो करण वीर मेहरा है, इसे पक्का कोविड था। क्योंकि चुम किसे पसंद आती है यार, इतना किसका टेस्ट खराब हो सकता है। और चुम के तो नाम में ही अश्लीलता है। नाम चुम है और काम 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में किया है।"

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

एल्विश यादव द्वारा इस तरह के कॉमेंट करने के बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो गया। अब उन्हें लोग ट्रोल कर रहे हैं। लोगों ने उनके संस्कार और भद्दे मजाक की जमकर लताड़ लगाई है। कई यूजर्स ने उनकी परवरिश और सोच पर सवाल उठाए। एक यूजर ने लिखा, "और लोग इसके दीवाने हैं...।" दूसरे ने लिखा, "इनको बेल्ट ट्रीटमेंट की जरूरत है।" किसी ने कहा, "इनका बाप बनना सलमान खान से भी आगे निकल गया था।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "सच बोलूं तो गलती इनकी नहीं, उन लोगों की है, जिन्होंने इन्हें सिर पर चढ़ा रखा है।" यह भी पढे़ं:  Sonu Sood के खिलाफ कड़ा एक्शन, जारी हुआ अरेस्ट वारंट, जानें क्या है मामला?

पहले भी विवादों में रह चुके हैं एल्विश

यह पहली बार नहीं है जब एल्विश यादव अपने कारनामों के लिए विवादों में आए हैं। इससे पहले भी वे कई बार अपने रोस्टिंग कंटेंट और उसमें किए गए कॉमेंट को लेकर विवादों में रहे हैं। हालांकि, इस बार मामला ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि उनकी टिप्पणी को पर्सनल कॉमेंट बताया जा रहा है। इसी के साथ इसे बेहद अपमानजनक बताया जा रहा है।

माफी मांगेंगे या फिर देंगे सफाई?

एल्विश यादव द्वारा इस प्रकार के कॉमेंट करने के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे चुम और उनके फैंस से माफी मांगेंगे? या फिर इस पर कोई सफाई देंगे? फिलहाल, उन्होंने इस मुद्दे पर अभी नहीं बोला है लेकिन अगर विवाद बढ़ता गया तो उन्हें इस पर बोलना ही पड़ेगा। यह भी पढे़ं: LoveYapa Review: कैसी है जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म? पढ़ें पूरा रिव्यू

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.