TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘इस जन्म में सुख भोग लो, अगला ठीक नहीं…’; Elvish Yadav को प्रेमानंद महाराज से मिली खास सलाह

Elvish Yadav Meet Premanand Maharaj: एल्विश यादव ने प्रेमानंद महाराज के दर्शन किए हैं और उनका आशीर्वाद लिया है. अब सोशल मीडिया पर दोनों की मुलाकात का वीडियो सामने आया है. प्रेमानंद महाराज ने अपनी सेहत के बारे में बात की और एल्विश यादव से एक वचन भी ले लिया. अब एल्विश ने प्रेमानंद महाराज से कौन-सा वादा किया है? चलिए जानते हैं.

प्रेमानंद महाराज को खास वचन दे आए एल्विश यादव. (Photo Credit- X)

Elvish Yadav Meet Premanand Maharaj: टीवी, बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया से जुड़े तमाम सेलेब्स को प्रेमानंद महाराज से मिलते हुए अक्सर देखा जाता है. अब 'बिग बॉस ओटीटी 2' और 'लाफ्टर शेफ्स 2' के विनर एल्विश यादव ने भी प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की है. उनकी इस खास मुलाकात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एल्विश यादव ने इस दौरान ना सिर्फ प्रेमानंद महाराज का हालचाल पूछा बल्कि उनसे एक खास वादा भी कर दिया. वीडियो में प्रेमानंद महाराज ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव को खास सलाह दी है. चलिए जानते हैं कि राव साहब से प्रेमानंद महाराज ने क्या-क्या कहा है?

यह भी पढ़ें: ‘गोबर भी खा…’, Bigg Boss 19 में Amaal Mallik ने कर डाली घटिया हरकत; भूले तहजीब और हुए ट्रोल

प्रेमानंद महाराज से मिले एल्विश यादव

प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे एल्विश यादव ने जब उनकी सेहत का हाल पूछा, तो महाराज ने कहा, 'अब स्वास्थ्य तो क्या ठीक होगा, दोनों किडनी फेल हैं. लेकिन भगवान ने ऐसा किया है कि अभी आपसे मिल सकते हैं, बात कर सकते हैं. बस इतनी कृपा है. दोनों किडनी फेल हैं, अब ठीक क्या होना है? अब तो जाना है. आज नहीं तो कल जाना है.' इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने कहा कि राधा नाम सबका मंगल करेगा और सबको जीवन दान देगा और कामना पूरी करेगा. 'प्रेमानंद चला जाएगा, लेकिन राधा नाम नहीं जाएगा.'

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में 2 कंटेस्टेंट्स ने संभाली एंटरटेनमेंट की कमान, फैंस भी बोल पड़े ‘वाह’

एल्विश से प्रेमानंद महाराज ने पूछा कौन-सा सवाल

इसके बाद प्रेमानंद महाराज ने एल्विश यादव से पूछा कि क्या वो राधा नाम का जप करते हैं? उन्होंने कहा थोड़ा तो किया करो क्योंकि पूर्व पॉवर की वजह से वो उन्नति को प्राप्त हो रहे हैं, लेकिन वर्तमान में पॉवर कहां हैं. प्रेमानंद महाराज ने आगे कहा वर्तमान में भगवान का पॉवर है. उन्होंने एल्विश यादव को ऊंगली पर काउंटर पहनने की भी सलाह दी और कहा कि 10 हजार बार राधा नाम जप किया करो. इसके बाद उन्होंने एल्विश से सवाल किया करोगे? तो उन्होंने हां बोला. फिर जब महाराज ने पूछा कितने? तो एल्विश ने जवाब में कहा 10 हजार बार.

प्रेमानंद महाराज बोले- 'शराब की बोतल लेकर गिलास में…'

प्रेमानंद महाराज ने कहा, 'हमारे भारत के कई ऐसे नौजवान हैं, जिन्हें लाखों-करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. अब अगर ये शराब की बोतल लेकर गिलास में डालकर पीते हुए दिखेंगे, तो लाखों पीने के लिए तैयार हो जाएंगे. अगर ये राधा बोलेंगे, तो लाखों राधा बोलेंगे. इसलिए हमारे जो नवयुवक हैं, वो गंदी आदतों से मुक्त हों. गंदी आदत करने वाले भले इस जन्म में तुम सुख भोग लो, लेकिन अंतिम परिणाम ठीक नहीं रहेगा. फाइनल सही होना चाहिए.'


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.