Elvish Yadav House Firing Case: यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर गोलीबारी करने वाले शूटर आरोपी का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया गया है। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली मारी है। आरोपी को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान इशांत उर्फ इशू के रूप में की है, जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी इशू को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के 5 दिन बाद हुई गिरफ्तारी
बता दें कि शूटर इशांत उर्फ इशू ने बीते दिनों 17 अगस्त को यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से पुलिस आरोपी की जांच कर रही थी। घटना के 5 दिन बाद फरीदाबाद सेक्टर 30 के थाने की क्राइम ब्रांच टीम ने शुक्रवार को एक एनकाउंटर के दौरान आरोपी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान इशू के पैर में गोली मारी। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।
CCTV से हुई थी पहचान
एल्विश यादव के घर पर फायरिंग होने के बाद पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो घर के बाहर लगे CCTV कैमरे से आरोपी की पहचान की गई थी। पुलिस ने 3 संदिग्ध की जांच शुरू की थी, जिसमें से एक आरोपी शूटर को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav का घर पर हुई फायरिंग पर आया पहला रिएक्शन, बताया कैसा है फैमिली का हाल?
फायरिंग का कारण सामने आना बाकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी शूटर इशांत ने पुलिस को देखते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। उसने पुलिस पर करीब 6 राउंड फायर किए। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि आरोपी शूटर ने एल्विश यादव के घर पर फायरिंग किस मकसद से की थी?