Elvish Yadav House Firing: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की है। जानकारी के अनुसार, बिग बॉस विनर एल्विश यादव के घर पर ये फायरिंग आज सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच हुई है। पुलिस ने बताया कि 3 बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
बदमाशों ने एल्विश के घर पर 24 राउंड फायरिंग की है और मौके से फरार हो गए। हालांकि, इस हमले में किसी के घायल होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
एल्विश के घर पहुंची पुलिस
हमले की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस के सीनियर ऑफिसर घटनास्थल पर पहुंचे और केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीमों को भी बुलाया है। इसके साथ ही पुलिस हमले के वक्त घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस की टीम ने घटनास्थल को घेर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस एल्विश के घर समेत आसपास के एरिया का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें: Box Office Report: War 2 और Coolie की कमाई तीसरी रात कितनी बढ़ी, देखें Day 3 का कलेक्शन
गुरुग्राम की कानून व्यवस्था पर सवाल
एल्विश के घर पर हुए इस हमले ने एक बार फिर गुरुग्राम पुलिस के काम पर सवाल खड़ा कर दिया है। कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड सिंगर फाजिलपुरिया पर फायरिंग हुई थी। इस घटना को अभी कुछ ही समय बीता था कि अब एल्विश के घर पर बदमाशों ने हमला बोल दिया। एक के बाद एक दो बड़े सोशल मीडिया स्टार्स पर हुए ये हमले गुरुग्राम की कानून व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं। वहीं, इस हमले की खबर ने एल्विश के फैंस को काफी परेशान कर दिया है।