Elvish Yadav House Firing: फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर आज सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर 3 बाइक सवार बदमाशों ने रविवार सुबह ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए। वहीं, हमले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। इसी बीच सोशल मीडिया पर एल्विश यादव के घर का वीडियो सामने आया है। चलिए जानते हैं कि इसमें आखिर क्या खास है।
गोलीबारी के बाद ऐसी हो गई घर की हालत
गोलीबारी के बाद एल्विश यादव के घर का सामने आया ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि फायरिंग के बाद एल्विश के घर की हालत कैसी हो गई। उनके घर की दीवार पर कई जगह गोलियों के हमले से छेद हो गए हैं। इसके अलावा उनके घर की खिड़की और दरवाजे को भी इस फायरिंग में नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav के घर पर गोलीबारी, 3 बाइक सवार बदमाशों ने की 24 राउंड फायरिंग
आखिरकार हुआ रविवार की सुबह
बता दें कि फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर आज सुबह 5.30 से 6 बजे के बीच 3 बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने एल्विश यादव के घर पर 24 राउंड फायरिंग की है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की टीम ने फोरेंसिक टीमों को बुलाकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस घर पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों से भी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा, पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।