TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Elvish Yadav Reaction: ‘मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बेबुनियाद’, स्नेक बाइट मामले में एल्विश ने वीडियो जारी कर दी सफाई

Elvish Yadav Reaction: बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव पर कानूनी सिकंजा कस गया है। फेमस यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया किया है। कोतवाली सेक्टर-49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश पर सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ने का आरोप है। वहीं, अब […]

Elvish Yadav Reaction: बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव पर कानूनी सिकंजा कस गया है। फेमस यूट्यूबर के खिलाफ नोएडा पुलिस ने मामला दर्ज किया किया है। कोतवाली सेक्टर-49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एल्विश पर सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से जुड़ने का आरोप है। वहीं, अब इस मामले में एल्विश के तरफ से सफाई पेश की गई है। यूट्यूबर ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है।

वीडियो जारी कर दी सफाई (Elvish Yadav Reaction)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर एल्विश ने उन पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने वीडियो में कहा, 'मैंने सुबह देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैल रही है। मीडिया में हर जगह हो रहा है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश यादव नशीले पदार्थ के साथ ऐसे-ऐसे पकड़े गए। ये सारी चीजें जो मेरे खिलाफ फैल रही हैं, जितने भी आरोप मेरे पर लगे हैं वो बेबुनियाद हैं।'' https://www.instagram.com/reel/CzLM455v1Xe/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सीएम योगी से लगाई गुहार

एल्विश ने आगे कहा कि उन पर लगाए गए सभी आरोप फर्जी हैं और अगर इन आरोपों में जरा सी भी सच्चाई निकली तो वह उत्तर प्रदेश पुलिस का पूरा सहयोग करेंगे। एल्विश मे आगे कहा, मैं सीएम योगी और पुलिस से कहना चाहता हूं कि मेरी एक पर्सेंट भी इन्वॉल्मेंट मिल जाती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं मीडिया मेरा नाम खराब ना करें। जो भी आरोप लग रहे हैं कि उनसा मेरा कोई लेना देना नहीं।''

एल्विश पर लगे ये संगीन आरोप

दरअसल, एल्विश के खिलाफ नोएडा में FIR दर्ज की गई है। बिग बॉस ओटीटी विनर पर क्लबों और पार्टियों में सांपो की बाइट भेजने के साथ-साथ कई और गंभीर आरोप लगे हैं। जानकारी के मुताबिक, नोएडा सेक्टर 49 में PFA की टीम ने पार्टी में रेड डालकर कोबरा सांप और सांपो का जहर बरामद किया है। वहीं, एल्विश को इस मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। यूट्यूबर पर नोएडा और NCR में सांपो की बाइट वाली हाई प्रोफाइल पार्टिया ऑर्गनाइज कराने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि बिग बॉस विनर रेव पार्टियों में विदेशी लड़कियों को बुलाया करते थे और उन्हें स्नेक वेनम और नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.