प्राइवेट तस्वीरें, धमकी भरा ईमेल,साइबर क्राइम पर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा
Elnaaz Norouzi
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स'(Sacred Games) में जियो मिर्जा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। हालांकि इस बार वो अपनी किसी फिल्म, कैरेक्टर या फिर बोल्ड फोटोज की वजह से चर्चा में नहीं आई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि उनको धमकी भरा ईमेल आया था, जिसमें उनकी प्राइवेट फोटोज भी अटैच थीं। एलनाज नौरोजी के साइबर क्राइम को लेकर इस शॉकिंग खुलासे के बाद वो लाइमलाइट में आ गई हैं, चलिए बताते हैं कि आखिर एलनाज के साथ क्या हुआ है।
यह भी पढ़ें: 1 डायलॉग से अक्षय कुमार ने हिला डाला कोर्टरूम, ‘केसरी चैप्टर 2’ का दमदार टीजर रिलीज
साइबर क्राइम का शिकार हुई एक्ट्रेस
दरअसल, एलनाज नौरोजी एक जानी-मानी ईरानी एक्ट्रेस हैं, जो फिलहाल बॉलीवुड में एक्टिव हैं। एलनाज नौरोजी ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि साइबर क्राइम का शिकार हो गई थीं, एक बार उनको एक ईमेल मिला था, जिसके सब्जेक्ट लाइन में उनका पासवर्ड था, जिसे खोलने के बाद उन्होंने देखा कि उसमें उनकी कई प्राइवेट फोटोज थीं। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि इन तस्वीरों के साथ ही उनको ब्लैकमेल करते हुए एक मैसेज भी भेजा गया था।
प्राइवेट फोटोज के साथ धमकी भरा मेल
एलनाज नौरोजी ने इंटरव्यू में बताया, 'मुझे एक मैसेज के साथ मेरी प्राइवेट फोटोज अटैच मिली। उस मैसेज में लिखा था मेरे पास तुम्हारी तस्वीरें हैं और अगर तुम नहीं चाहती हो कि ऑनलाइन पोस्ट की जाए, तो मुझे जल्द से जल्द जवाब दें। अगर तुम ऐसा नहीं करती हो, तो अगला मेल आनलाइन तस्वीरों के लिंक के साथ होगा।' इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद उन्होंने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत की थी।
स्विस सर्वर से आया था ईमेल
इस दौरान एलनाज नौरोजी ने आगे बताया कि उनको यह ईमेल 18 जनवरी 2025 को आया था, जिसके बारे में उन्होंने साइबर क्राइम सेल से बात की थी। जांच में सामने आया था कि यह ईमेल स्विट्जरलैंड स्थित एक सर्वर से आया था। स्विस सर्वर के बारे में तो सामने आ गया था, लेकिन किसी यूजर की डिटेल नहीं मिली थी। एक्ट्रेस ने एक ऑनलाइन फॉर्म भरा था, जिसके बाद ही उनको यह ईमेल मिला था। ऐसे में साइबर क्राइम की टीम ने उनके घर पर आकर उनका डेटा बेकअप लिया और सारे पासवर्ड भी अपडेट किए गए थे, जिसे वो अब हर महीने बदलती हैं, लेकिन इस घटना के बाद वो बुरी तरह से सोशल मीडिया अकाउंट खोलने से डर जाती हैं।
इस घटना से डर गईं एलनाज
'सेक्रेड गेम्स' में बोल्ड किरदार से फेम पाने वाली एलनाज नौरोजी इस घटना से बुरी तरह से डर गई हैं और इसके लिए उनके थेरेपिस्ट के पास तक जाना पड़ रहा है। अपने डर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मुझे डर है कि क्रिमिनल ने मेरी प्राइवेट फोटोज ऑनलाइन पोस्ट कर दी होंगी। मैं बेचैन होकर सोती और उठती हूं। मैं इस कदर परेशान हो जाती हूं कि कई बार मुझे शांत होने के लिए थेरेपिस्ट के पास तक जाना पड़ता है। मुझे लगता है कि मेरी प्राइवेसी का उल्लंघन किया गया है और ऐसा लगता है कि हमेशा कोई मुझे देख रहा है और मैं लगातार डर में जी रही हूं।'
यह भी पढ़ें: कॉमेडियन कुणाल कामरा से जुड़े 7 विवाद, एक पर तो सलमान खान अभी तक नाराज
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.