TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

नाबालिग से Gandi Baat में एडल्ट सीन्स कराने पर एकता की टीम ने तोड़ी चुप्पी

Ekta Kapoor Statement on POCSO Act: 'गंदी बात' वेब सीरीज में नाबालिग के एडल्ट सीन्स दिखाने के विवाद पर एकता कपूर की टीम ने सफाई दी है।

Ekta Kapoor Statement on POCSO Act: ''गंदी बात' वेब सीरीज में नाबालिग लड़कियों के एडल्ट सीन्स दिखाने पर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज है। अब एकता कपूर की टीम ने इस विवाद पर सफाई दी है। एकता की ऑल्ट बालाजी टेलीफिल्म लिमिटेड कंपनी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। बता दें हाल ही में एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर प्रोडक्शन हाउस की वेब सीरीज में एडल्ट सीन दिखाने के लिए केस दर्ज किया गया। अब टीम ने इस पर सफाई दी है। आइए आपको बताते हैं टीम ने क्या कहा।

ऑल्ट बालाजी ने जारी किया बयान

मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और उनकी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया। एकता की कंपनी ने अब ऑफिशियन स्टेटमेंट जारी की है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट जारी की है। टीम ने कहा, 'हम पॉक्सो एक्ट के नियमों का पूर्ण पालन करते हैं।' वहीं ऑल्ट बालाजी कंपनी ने नाबालिगों के सीन्स की बात को भी खारिज किया है। यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa 3 के लिए कार्तिक को मिला सबसे बड़ा अमाउंट, 13 साल बाद मेहनत लाई रंग; पॉडकास्ट में खुलासा

कानून पर पूरा भरोसा

वहीं बयान में आगे कहा है कि एकता कपूर और शोभा कपूर कंपनी के सभी कार्यों में शामिल नहीं हैं। इनका प्रबंधन अलग-अलग टीम करती हैं। कंपनी का न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। वहीं हमारी टीम जांच में अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है। वहीं मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए कंपनी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकती।

पुलिस कार्रवाई जारी

बात दें 20 अक्टूबर को एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर पर पॉक्सो के तहत केस दर्ज किया गया था। वहीं 22 अक्टूबर को दोनों को पूछताछ के लिए भी बुलाया गया। वहीं मुंबई पुलिस के मुताबिक आगे की कार्रवाई के लिए भी दोनों को 24 अक्टूबर को फिर से पेश होने के लिए कहा गया है। यह भी पढ़ें: मैं बदसूरत था इसलिए Priyanka Chopra को हुई दिक्कत… ‘Kiss कॉन्ट्रोवर्सी’ पर Annu Kapoor का शॉकिंग बयान

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.