TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

कौन बनेगा नया मिहिर विरानी? एकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इन तीन स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर

एकता कपूर का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के शुरू होने की तैयारी चल रही है। अब इसमें मिहिर विरानी का किरदार निभाने के लिए तीन एक्टर्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।

टीवी की दुनिया में एक बार फिर हलचल मच गई है क्योंकि एकता कपूर अपने सुपरहिट शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को नए अंदाज में वापस लाने की तैयारी में हैं। साल 2000 से 2008 तक चलने वाला यह शो अब रीबूट के रूप में लौटने वाला है। लेकिन इस बार मिहिर विरानी का किरदार कौन निभाएगा इस बात की चर्चा काफी हो रही है। वहीं तीन एक्टर्स का नाम सामने आ रहा है।

कौन बनेगा मिहिर विरानी?

इस रीबूट का सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर नया मिहिर विरानी कौन होगा? इस किरदार को शो की जान माना जाता है। पहले इस रोल में अमर उपाध्याय और बाद में रोनित रॉय नजर आए थे। अब इस आइकॉनिक किरदार के लिए कास्टिंग को लेकर मेकर्स के बीच मंथन चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस किरदार के लिए अमर उपाध्याय, रोनित रॉय और सेजेन खान तीनों से बातचीत चल रही है। अमर ने जहां इस किरदार की शुरुआत की थी, वहीं रोनित ने भी इसे बेहद मजबूती से निभाया था। सेजेन खान ने 'कसौटी जिंदगी की' में काम करके एकता कपूर के साथ अपनी तगड़ी पहचान बनाई है। लेकिन अभी कोई किसी भी एक्टर की ऑफिशियल पुष्टी नहीं हुई है।

सेजेन और रोनित को किया गया अप्रोच

सेजेन खान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, "हां, मुझसे संपर्क किया गया है। बातचीत अभी जारी है।" मतलब उन्हें मिहिर का किरदार निभाने के लिए मेकर्स की तरफ से अप्रोच किया गया है और उनके साथ बातचीत जारी है। वहीं रोनित रॉय की बात करें तो उन्होंने भी माना कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। उन्होंने कहा, "यह अभी शुरुआती चरण में है। जब सब साफ होगा, तभी कुछ कह सकूंगा।" यह भी पढे़ं:  मनोज कुमार की पत्नी शशि गोस्वामी कौन? जिनसे प्यार के इजहार में लग गए 1.5 साल

मेकर्स किसका नाम करेंगे फाइनल

फिलहाल मिहिर विरानी की भूमिका के लिए फाइनल नाम अभी तय नहीं हुआ है। तीनों स्टार्स के बीच कांटे की टक्कर जारी है। दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि एकता कपूर किसे मिहिर के रूप में स्क्रीन पर वापस लाएंगी। यह भी पढे़ं: मनोज कुमार के निधन पर राजीव शुक्ला ने दी श्रद्धांजलि, शेयर किया भावुक पोस्ट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.