Tuesday, 9 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

12 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म में विलेन निकली हीरोइन, क्लाइमैक्स देख उड़ेंगे होश

Bollywood Thriller Movie: हमारे पास आपके लिए एक बेहतरीन थ्रिलर और सुपरनैचुरल फिल्म है जिसका क्लाइमैक्स आपके होश उड़ा देगा.

Bollywood Thriller Movie
Bollywood Thriller Movie

Bollywood Thriller Movie: फिल्मों में आजकल लोगों को अलग-अलग तरह की फिल्में देखना पसंद आ रहा है. पिछले कुछ सालों में कई ऐसी फिल्में भी रिलीज हुई हैं जो हैं जो लोक कथाओं की कहानी को पर्दे पर उतारती हैं. ऐसी कुछ ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल की कमाई की. बचपन की कहानियों से जुड़ी ऐसी एक फिल्म 12 साल पहले भी रिलीज हुई थी. जिसके क्लाइमैक्स ने हीरो समेत ऑडियंस के भी होश उड़ा दिए थे. वहीं, फिल्म की कहानी और इसका थ्रिल आपको अपनी जगह से हिलने नहीं देगा. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.

12 साल पहले आई थी फिल्म

हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसका नाम ‘एक थी डायन’ है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. एकता कपूर के प्रॉडक्शन हाउस बालाजी के बैनर तले बनी इस फिल्म में इमरान हाशमी, कोकणा सेन शर्मा, हुमा कुरैशी और कल्कि कोचलिन लीड रोल में हैं. इस फिल्म की कहानी और गाने बहुत ही मजेदार हैं. फिल्म का थ्रिल देख आपके भी दिल की धड़कन तेज हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: लाइव कॉन्सर्ट में सिंगर कनिका कपूर के साथ शख्स ने की शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो

फिल्म की कहानी

फिल्म की शुरुआत मैजिशियन बोबो (इमराम हाशमी) के शो से होती है, जहां बोबो को एक मौके पर बचपन में अपने साथ हुआ एक हादसा याद आ जाता है. इस शो के खत्म होने के बाद बोबो अपनी गर्लफ्रेंड तमरा (हुमा कुरैशी) और बेटे के साथ घर में एंजॉय करते दिखाई देते हैं. सब कुछ ठीक और अच्छा चल रहा होता है, तभी फिल्म में एक नए किरदार की एंट्री होती है, जो बोबो की फैन होती है. इसके बाद से बोबो की किस्मत पूरी तरह से बदल जाती है. फिल्म के आखिर में बोबो के सामने एक ऐसी सच्चाई आती है, जो उसके होश उड़ा देती है.

इस ओटीटी पर देखें फिल्म

इस बेहतरीन सुपरनैचुरल फिल्म को आप प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. इस 2 घंटे 15 मिनट की फिल्म को IMDb पर 10 में से 5.8 की रेटिंग मिली है.

First published on: Dec 09, 2025 03:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.