---विज्ञापन---

Friday Releases: इस फ्राइडे OTT से थिएटर्स तक रिलीज हो रही हैं ये फिल्में-सीरीज

Friday Releases: क्रिसमस के ठीक बाद लॉन्ग वीकेंड शुरू हो चुका है और ऐसे में आपके एंटरटेनमेंट की भी कमी नहीं पड़ने पड़ी. क्योंकि इस फ्राइडे ओटीटी और सिनेमाघरों में 6 शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं.

Friday Releases: क्रिसमस का मौका और नए साल का धमाका, एंटरटेनमेंट दुनिया के लिए भी काफी खास होने वाला है. इस फेस्टिव मौके पर फ्राइडे को सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं. क्रिसमस के इस लंबे वीकेंड पर इन फिल्मों और सेरूईएस का आनंद के सकते हैं. चलिए इस फ्राइडे यानी 26 दिसंबर को ओटीटी और सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्मों और सीरीज के बारे में जानते हैं.

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri)

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' आज यानी 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. अब देखने होगा कि फिल्म कैसा परफॉर्म करती है. इसे आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

---विज्ञापन---

एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)

इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की सुपरहिट फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ है, जो किसी कारण से पहले टल गई थी. वहीं अब फाइनली इस फिल्म फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है. ये रोमांटिक-थ्रिलर 26 दिसंबर को Zee5 पर रिलीज हो रही है.

---विज्ञापन---

स्ट्रेंजर थिंग्स 5 वॉल्यूम 2 (Stranger Things Season 5 Volume 2)

Netflix की इस सीरीज का काफी टाइम से बज बना हुआ है. इस सीरीज के हर एक सीजन को दर्शकों ने खूब सराहा है. सीजन 5 का दूसरा चैप्टर आपको 26 दिसंबर से Netflix -पर देखने को मिलेगा. ये एक जबरदस्त साई-फाई सुपरनेचुरल थ्रिलर सीरीज है.

रिवॉल्वर रीटा (Revolver Rita)

एक्शन और कॉमेडी से भरपूर ‘रिवॉल्वर रीटा’ एक तमिल फिल्म है, जिसकी कहानी एक ऐसी युवा महिला की है, जो पुडुचेरी में अपने परिवार के साथ रहती है. उसकी जिंदगी में तब उथल-पुथल मचती है, जब उसकी फैमिली अपने घर में किसी गैंगस्टर को मार देती है. आगे की कहानी बड़ी मजेदार है. इसे आप 26 दिसंबर से Netflix पर देखी सकते हैं.

हैप्पी एंड यू नो इट (Happy and You Know It)

ये एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो बच्चों के संगीत की की दुनिया, कैची मेलोडीज, पावरफुल इफेक्ट्स और इसके पीछे आर्टिस्ट की पड़ताल करती है. इसकी कहानी आपको खूब पसंद आएगी. फिल्म में दिखाया जाता है कि कला कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की इस दुनिया से अलग जनरेशन टू जनरेशन से कनेक्ट करती है. इसे आप 26 दिसंबर से Jio Hotstar पर देख सकते हैं.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.

---विज्ञापन---