Eisha Singh Post: सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 19 आज से दस्तक देने के लिए तैयार है। शो का प्रीमियर आज रात से होने वाला है। जाहिर है कि इस शो को लेकर लोगों में अलग ही दीवानियत देखने को मिलती है। तभी तो हर सीजन में आने वाला कोई न कोई सेलिब्रिटी दर्शकों का पसंदीदा बन जाता है और फिर लोग उस सीजन को उसी के नाम से याद रखते हैं। ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा जिनकी दोस्ती को घर में काफी पसंद किया गया था। ईशा के हिसाब से फैंस बिग बॉस 18 को अविशा वाला सीजन बताकर एक्स पर ट्रेंड कराया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने इमोशनल पोस्ट लिखते हुए फैंस को धन्यवाद दिया है।
ईशा सिंह ने फैंस को दिया धन्यवाद
ईशा सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने फैंस से मिलने वाले प्यार के लिए उनका आभार जताया है। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, 'हम आपकी तारीफ करते हैं अविशा बीबी18। अविशा वाला सीजन कल हम ट्रेंड कर रहे थे। समझ नहीं आता क्या कहूं लेकिन यह रियल में हमारे लिए बहुत मायने रखता है।'
ईशा ने पोस्ट में आगे लिखा, 'हम आप सभी के बिना शर्त वाले प्यार और सपोर्ट का पूरा सम्मान करते हैं। मुझ पर विश्वास करते हैं, कुछ भी अनदेखा नहीं किया जाता। सच कहूं तो खुशी होती है आप सभी की मेहनत और प्यार को देखकर। मैं सिर्फ यही उम्मीद करती हूं कि हम आपको हमेशा हंसते हुए दिल की गहराई से धन्यवाद दें।'
यह भी पढ़ें: हिना खान से राखी सावंत तक, Bigg Boss में एक से ज्यादा बार दिख चुके ये 7 सेलिब्रिटी
कुछ नेटिजन्स ने कर दिया ट्रोल
ईशा सिंह का यह पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ नेटिजन्स ने उन्हें आड़े हाथ लेकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि उन्होंने एक्स पर ट्रेंडिंग लिस्ट देखी है। उन्हें तो कहीं पर भी अविशा वाला सीजन ट्रेंड होते नहीं दिखाई दिया। हालांकि फैंस ईशा और अविनाश पर अपना प्यार लुटा रहे हैं।