TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

OTT प्लेटफॉर्म से हटाया गया एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’, अश्लीलता के आरोप

एजाज खान का शो हाउस अरेस्ट विवादों में फंसा हुआ है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म उल्लू ऐप से हटा दिया गया है।

eijaz khan house arrest show
एक्टर एजाज खान का शो ‘हाउस अरेस्ट’ अश्लील कंटेंट को लेकर भारी विवादों में आ गया है। सोशल मीडिया पर शो के आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियोज को देखकर कई लोगों ने नाराजगी जताई है। बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी मामले में संज्ञान लिया है। बढ़ते विरोध के बीच उल्लू ऐप ने शो के सभी एपिसोड्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे शो के क्लिप्स

एक्टर एजाज खान का रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ उस समय विवादों में तो तब आया जह इसकी कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इनमें से कई अश्लील वीडियो क्लिप्स थीं जिनपर लोगों का गुस्सा फूटा। इन क्लिप्स में एजाज खान शो के कंटेस्टेंट्स को आपत्तिजनक टास्क जैसे कपड़े उतारने और सेक्स पोजीशन दिखाने जैसे निर्देश देते नजर आ रहे थे।  

उल्लू ऐप ने हटाया शो

शो को लेकर विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर विरोध बढ़ने लगा। इसके बाद उल्लू ऐप ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शो ‘हाउस अरेस्ट’ के सभी एपिसोड्स अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिए। अब यह शो उल्लू ऐप पर उपलब्ध नहीं है। ये शो उल्लू ऐप पर 11 अप्रैल से प्रसारित हो रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो एजाज खान के खिलाफ FIR भी दर्ज हो गई है। इस पूरे मामले में अभी तक एजाज खान और मेकर्स का कोई रिएक्शन नहीं आया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग ने भेजा समन

इस मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने खुद संज्ञान लेते हुए एजाज खान और उल्लू ऐप के सीईओ को समन भेजा। आयोग ने दोनों को 9 मई को पेश होने के लिए कहा है। ताकि इस विवादास्पद कंटेंट और महिला गरिमा को लेकर जवाब मांगा जा सके।   यह भी पढ़ें:  केस दर्ज होने पर क्या बोले सोनू निगम? फैंस की मांग पर पहलगाम हमले से जुड़ी थी प्रतिक्रिया

पहले भी विवादों में रह चुके हैं एजाज खान

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब एजाज खान विवाद के पचड़े में फंसे हों। इससे पहले वे ड्रग्स केस में जेल जा चुके हैं। एजाज रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' के वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। हालांकि, इस बार ‘हाउस अरेस्ट’ शो को लेकर उठे विवाद ने उनकी छवि को एक बार फिर सवालों के घेरे में ला खड़ा किया है। यह भी पढ़ें: अजय देवगन की ‘रेड 2’ और मौनी रॉय की ‘भूतनी’ में आगे कौन? जानिए अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.