TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

शाहरुख खान संग कैसा था ‘ट्रेजिडी किंग’ का रिश्ता, ईद पर दिलीप कुमार ने खुद किया था रिवील

ईद पर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो एक खास पार्टी रखा करते थे, दिलीप साहब के लिए ईद बेहद खास होती थी, जिसे वो बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते थे। दिलीप कुमार के घर ईद पर शाहरुख खान भी आते थे, जिनके साथ एक्टर का एक खास रिश्ता था।

dilip kumar shahrukh khan
(Report By: Subhash K Jha): आज ईद का त्योहार देशभर में तो मनाया जा रहा है, लेकिन बॉलीवुड स्टार्स के घर भी ईद पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है। फिल्म इंडस्ट्री में तीनों खान ईद का जश्न मनाते हैं और तमाम फैंस को ईद की मुबारकबाद भी देते हैं। एक समय ऐसा था, जब फिल्म इंडस्ट्री के 'ट्रेजिडी किंग' कहलाने वाले दिलीप कुमार के घर ईद की पार्टी में पूरा बॉलीवुड शामिल होता था। ईद पर दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार और उनकी पत्नी सायरा बानो एक खास पार्टी रखा करते थे, दिलीप साहब के लिए ईद बेहद खास होती थी, जिसे वो बड़े उत्साह के साथ सेलिब्रेट करते थे। दिलीप साहब ने एक बार बताया था कि ईद उनके लिए क्यों इतनी खास है? इसके साथ ही उन्होंने शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर भी बात की थी।

चांद रात से शुरु हो जाती थीं तैयारियां 

दिलीप कुमार के घर पर चांद रात यानी एक दिन पहले से ही ईद की तैयारी शुरू हो जाती थी। दिलीप साहब मुंबई के पाली हिल में रहते थे, जहां उनके घर पर ईद के जश्न की तैयारियां बड़े जोर-शोर से चल रही थीं। दिलीप साहब की पत्नी सायरा बानो खुद हर हर चीज का खास ख्याल रखती थी, चांद रात पर दिलीप साहब ने एक पुराने इंटरव्यू में ईद को लेकर खुलकर बात की थी।

राजनीति विभाजन पर बोले दिलीप साहब

दिलीप साहब उस दौरान ईद को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन फिर उन्होंने कहा था, 'ईद अब पहले जैसी नहीं रही। हमारे चारों तरफ बहुत बंटवारे के राजनीति है। धर्म की आड़ में मानवता का कत्लेआम होते देखना मुझे दुखी करता है। सांप्रदायिक हिंसा में जुड़े लोग न तो हिंदी हैं और न ही मुसलमान। वे अपने धर्म का पालन करते हैं, जो नागरिक समाज से बहुत दूर है।'

फिल्म इंडस्ट्री को बताया था मिसाल

हालांकि इस दौरान दिलीप साहब ने कहा था कि अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को मसाल बताते हुए कहा था, 'एकता की भावना मेरे चारों ओर है। आप हमारी इंडस्ट्री को मिसाल के तौर पर ले लीजिए। हम सभी क्रिएटिविटी की भावना से बंधे हुए हैं। कोई भी एक्टर की धार्मिक पहचान पर सवाल नहीं उठाता। जब मैंने एक एक्टर के तौर पर शुरुआत की थी, तब मुझे मैनस्ट्रीम का पार्ट बनने के लिए अपना नाम यूसुफ खान से बदलकर दिलीप कुमार रखने की सलाह दी गई थी। मगर आज मुझे 'खानों' को बॉलीवुड पर राज करते देखकर गर्व होता है।'

शाहरुख खान संग कैसा था दिलीप कुमार का रिश्ता

ईद पर यूसुफ उर्फ दिलीप कुमार के घर शाहरुख खान हर साल आते थे और शाहरुख संग अपने रिश्ते के बारे में भी उन्होंने उस समय बात की थी। तब दिलीप साहब ने कहा था, 'सायरा और मैं उनके साथ वैसा ही बिहेव करते हैं, जैसे हमारा कभी बेटा नहीं था। शाहरुख को लगता है कि वो मुझसे मिलते-जुलते हैं। मुझे इस बारे में भरोसा नहीं है, लेकिन अगर उन्हें ऐसा सोचना अच्छा लगता है, तो मुझे खुशी है।' यह भी पढ़ें: 2 महीने के बेटे संग पहली ईद मना रहीं सना खान, नन्हें शहजादे की दिखाई झलक

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.