Ed Sheeran Bengaluru Concert: सिंगर ने गाया Jr NTR का तेलुगु गाना, एक्टर ने बांधे तारीफों के पुल; देखें वीडियो
Ed Sheeran Bengaluru Concert: ग्लोबल पॉप सेंसेशन एड शीरन इन दिनों इंडिया टूर पर हैं। बीती रात उन्होंने बेंगलुरु में कॉन्सर्ट किया। शीरन ने बॉलीवुड सिंगर शिल्पा राव के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के तेलुगु गाने से समा बांध दिया। शीरन को तेलुगु में गाता देख हर कोई हैरान रह गया। वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सिंगर की स्टारी शेयर कर उनकी तारीफ की। आइए आपको भी बताते हैं एक्टर ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: Radhika Merchant के लुक ने ढाया कहर, Bridesmaid बन बॉलीवुड गानों पर लगाए ठुमके; वीडियो वायरल
'देवरा' का गाया गाना
एड शीरन ने जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की 'देवरा' का फेमस सॉन्ग 'चुट्टामल्ले' गाया। सिंगर को तेलुगु में गाता देख हर कोई शॉक्ड था। वहीं एड की आवाज में ये गाना सुनना वाकई स्पेशल था। एड ने शिल्पा राव के साथ मिलकर ये गाना गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रही है।
जूनियर एनटीआर ने शेयर की वीडियो
वहीं जूनियर एनटीआर ने वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'म्यूजिक की कोई सीमा नहीं है और आपने इसे फिर से साबित कर दिया है एड! आपको तेलुगु में चुट्टामल्ले गाते हुए सुनना वाकई बेहद स्पेशल है।' वहीं एड शीरन अक्सर अलग-अलग भाषा में गाना गाकर अपने फैंस को चौंका देते हैं।
अगला शो कहां?
एड शीरन इससे पहले हैदराबाद और चेन्नई में भी अपनी आवाज का जादू बिखेर चुके हैं। वहीं सिंगर का अगल शो शिलांग में होने जा रहा है। एड शीरन 12 फरवरी को शिलांग के जेएन स्टेडियम में परफॉर्म करेंगे। इसके बाद दिल्ली में 15 फरवरी को एड शीरन अपना कॉन्सर्ट खत्म करेंगे। सिंगर दिल्ली में लेजर वैली ग्राउंड में परफॉर्म करेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘क्या आप मरने वाले हैं?’ हमले के बाद खून से लथपथ सैफ अली खान से तैमूर ने पूछा था ये सवाल, एक्टर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.