Thursday, 5 December, 2024

---विज्ञापन---

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में ED की रेड, पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ा है मामला

Raj Kundra Pornographic Content Production Money Laundering Case: शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस पर ईडी की रेड पड़ी है। पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे थे एक्टर।

Raj Kundra Prnography Case
Raj Kundra Prnography Case

Raj Kundra Pornographic Content Production Money Laundering Case: : पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में फंसे राज कुंद्रा की मुसीबते बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी के पति के घर और ऑफिस में ईडी ने छापा मारा है। रिपोर्ट के मुताबिक ईडी पोर्न रैकेट केस में सिर्फ राज कुंद्रा ही नहीं कई और लोगों के घरों की भी तलाशी ले रहा है। यह जांच मोबाइल ऐप के जरिये पोर्न कॉन्टेंट बनाने और सर्कुलेशन से जुड़ी है। ईडी की जांच मुंबई पुलिस के 2021 वाले केस पर आधारित है।

क्या था राज कुंद्रा का बिजनेस

साल 2021 में पुलिस ने मड आइलैंड स्थित बंगले पर रेड मारी थी। इसमें पुलिस को पता चला था कि उस बंगले में एडल्ट फिल्में शूट होती थीं और इसमें राज कुंद्रा का हाथ था। राज कुंद्रा अपनी कंपनी के साथ एडल्ट फिल्में बना कर मोटी कमाई कर रहे थे। ये राज तब खुला जब एक लड़की ने मुंबई के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर से आई गुड न्यूज, अर्पिता-आयुष ने बटोरी लाइमलाइट

 

छापेमारी में गिरफ्तार हुए थे कई लोग

पुलिस में की गई शिकायत में बताया गया था कि उस धंधे में लोग फिल्मों और ओटीटी पर काम दिलाने का लड़कियों को लालच देते थे। लड़कियों को गंदी फिल्मों में काम करने को मजबूर करते थे। इन फिल्मों से मोटी रकम कमाते थे इस तरह से वो सरकार को भी चकमा दे रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मलाड वेस्ट इलाके के बंगले में छापेमारी की जिसे किराए पर चलाया जा रहा था। इस मामले में लगभग 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में जेल भी जा चुके हैं राज कुंद्रा

ईडी की ये जांच पोर्नोग्राफिक कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग वाले साल 2021 केस पर आधिरत है। इस केस के मामले में राज कुंद्रा को उस साल जुलाई में गिरफ्तार भी किया गया था। उस समय राज कुंद्रा 63 दिनों के लिए जेल में रहे थे फिर कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। जमानत के बाद राज कुंद्रा ने उन पर लगे आरोपों को गलत बताया था।

यह भी पढ़ें: Salman Khan के घर से आई गुड न्यूज, अर्पिता-आयुष ने बटोरी लाइमलाइट

First published on: Nov 29, 2024 11:32 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.