TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘डायनेस्टी’ स्टार Betty Harford का निधन, रेडियो से फिल्मों तक का सफर किया था तय

Betty Harford: हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस बेट्टी हार्फोर्ड का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी दोस्त ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी.

Betty Harford का निधन

Betty Harford: हॉलीवुड से एक बुरी खबर सामने आई है. यहां 'द पेपर चेज' और 'डायनेस्टी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली दिग्गज एक्ट्रेस बेट्टी हार्फोर्ड (Betty Harford) का निधन हो गया है. उन्होंने 98 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. इस बात की जानकारी उनकी दोस्त वेंडी मिशेल ने दी है. उन्होंने बताया कि बेट्टी हार्फोर्ड 2 नवंबर को इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई. बेट्टी हार्फोर्ड ने अपने करियर की शुरुआत रेडियो से की और अपने काम को फिल्मी दुनिया तक फैलाया था.

दोस्त ने निधन की जानकारी

द मिरर के अनुसार, उनकी दोस्त वेंडी मिशेल ने जानकारी देते हुए लिखा, 'बेट्टी के बेटे ने आज सुबह मुझसे कॉन्टेक्ट किया और बेट्टी हार्फोर्ड नासजोडी का 2 नवंबर 2025 की दोपहर में निधन हो गया. अपने आखिरी समय में वो अपने परिवार के साथ थी.' वेंडी मिशेल ने बेट्टी हार्फोर्ड को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, 'वह एक अद्भुत महिला और शानदार एक्ट्रेस थीं.'

रेडियो से शुरू किया करियर

बेट्टी हार्फोर्ड का जन्म 28 जनवरी 1927 को न्यूयॉर्क सिटी में हुआ था. बेट्टी हार्फोर्ड ने 1950 के दशक में अपना करियर रेडियो से शुरू किया था, जिसे उन्होंने पहले टीवी और उसके बाद फिल्मों तक पहुंचाया. इन तीनों ही जगह उन्होंने कमाल का काम किया. उनका रेडियो प्रोग्राम 'गनस्मोक' और 'क्राइम क्लासिक्स' काफी हिट रहा था. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में हाथ आजमाते हुए कई टीवी शो में काम किया, जहां उन्होंने 'फायरसाइड थिएटर', 'लव वीडियो थिएटर', और 'अल्फ्रेड हिचकॉक प्रेजेंट्स' जैसे हिट शो दिए. इसके अलावा उन्होंने फेमस कार्टून 'ग्रम्पी' में अपनी आवाज दी.

यह भी पढ़ें: तलाक की खबरों के बीच रोमांटिक हुए TV कपल, एक्टर ने बीवी पर लुटाया प्यार

हॉलीवुड तक का सफर

साल 1960 के दशक के दौरान बेट्टी हार्फोर्ड ने 'गनस्मोक', 'रिचर्ड डायमंड', 'द ग्रेट एडवेंचर', 'द ट्वाइलाइट जोन' और 'प्राइवेट डिटेक्टिव' जैसे पॉपुलर सीरियल में काम किया। इसके बाद हॉलीवुड फिल्मों की ओर रुख किया, जहां उन्होंने 'स्पार्टाकस', 'साइनपोस्ट टू मर्डर', 'इनसाइड डेजी क्लोवर', 'द पेपर चेज', 'डायनेस्टी' और 'विन, प्लेस ऑर स्टील' जैसी हिट फिल्मों में काम किया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.