TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Dussehra 2025: इन 5 एक्ट्रेस ने ऑन स्क्रीन निभाए मां दुर्गा के किरदार, जानें इनमें से कौन हैं बॉलीवुड की सुपरस्टार

Actresses Who Played The Role of Maa Durga on TV: ऑनस्क्रीन मां दुर्गा का किरदार बखूबी निभाने वाली इन एक्ट्रेसेस को दर्शक आज भी याद करते हैं. इस लिस्ट में टीवी की बेहतरीन एक्ट्रेसेस से लेकर बॉलीवुड की हसीना का भी नाम शामिल है.

इन एक्ट्रेस ने ऑन स्क्रीन निभाए मां दुर्गा के किरदार (photo source- social media)

Actresses Who Played The Role of Maa Durga on TV: टेलीविजन इंडस्ट्री ने मां दुर्गा की कहानी और उनके सभी रूपों को हमेशा से महत्त्व दी है. कई फेमस एक्ट्रेसेस ने 'देवी दुर्गा' के किरदार को निभा कर दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.ये लोग माता का किरदार इस कदर निभाते हैं कि लगता ही नहीं कि ये सब महज एक टीवी सीरियल है. इनमें सुभाश्री गांगुली से लेकर हेमा मालिनी जैसी एक्ट्रेस के नाम शामिल हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल में 'दुर्गा' का किरदार अदा किया है. आइए डालते हैं पूरी लिस्ट पर एक नजर

Subhashree Ganguly

साल 2024 में आए सीरियल 'नव रूपे देवी दुर्गा' में टॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुभाश्री गांगुली ने सबका दिल जीता था. इस सीरियल में उन्होंने देवी दुर्गा के रूप 'महिषासुर मर्दिनी' का किरदार निभाया था. इस घंटे के प्रोग्राम में देवी दुर्गा के नौ रूपों को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया था. हालांकि इससे पहले साल 2021 और 2022 में भी उन्होंने देवी दुर्गा की भूमिका निभाई थी. साल 2017 में विसर्जन कार्निवल के दौरान उन्होंने देवी के रूप में भी प्रदर्शन किया था.

Payal De

एक्ट्रेस पायल डे ने सीरियल 'दुर्गा' में देवी दुर्गा माता का किरदार निभाया था. ये सीरियल साल 2008 में आया था. सीरियल की कहानी में मां दुर्गा 'दुर्गा' नाम की लड़की की उसके मुश्किल वक्त में मदद करती हैं. इसके अलावा पायल ने 2019 में आए टीवी सीरियल 'दुर्गा दुर्गेश्वरी' में 'देवी दुर्गेश्वरी' का किरदार निभाया था. जिन्हें उमा के नाम से भी जाना जाता है.

Indrani Haldar

एक्ट्रेस इंद्राणी हलधर ने साल 2002 में स्टार प्लस पर आए सीरियल 'मां शक्ति' में 'मां शक्ति' का किरदार निभाया था. इसके बाद साल 2003 में उन्होंने दूरदर्शन पर महालया प्रोग्राम 'मां एलो ओई' में 'दुर्गा मां' का रोल निभाया था. इसमें देवी की राक्षस महिषासुर पर जीत हासिल करने की कहानी दिखाई गई थी. उनका ये किरदार आज भी दर्शकों के दिल में बसा हुआ है.

Hema Malini

बॉलीवुड की मशहूर एक्टर हेमा मालिनी जिन्हें ड्रीम गर्ल का टैग दिया गया है वो भी टीवी पर देवी के रूप में नजर आ चुकी हैं. साल 1999 में दूरदर्शन के सीरियल 'जय माता की' में उन्होंने देवी आदिशक्ति, सरस्वती, लक्ष्मी और महाकाली का किरदार निभाया था. इस सीरियल का डायरेक्शन पुनीत इस्सर ने किया था.

Srabanti Chatterjee

एक्ट्रेस श्राबंती चटर्जी ने  साल 2017 में महालया स्पेशल में देवी दुर्गा का किरदार निभाया था. इस महालया स्पेशल का टाइटल 'रूपंग देही जयंग देही' था. इसके अलावा श्राबंती साल 2014 में महालया स्पेशल 'दुर्गा दुर्गतिनाशिनी' में भी शामिल थीं. 

यह भी पढ़ें:-Karan Kundra पर एक्स गर्लफ्रेंड ने उछाला कीचड़? लगाया बेवफाई का इल्जाम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.