Bollywood Actor Birthday Special: इसमें कोई शक नहीं कि OTT रेव्युलेशन की वजह से कई ऐसे एक्टर्स को खास पहचान मिली है जो सालों से बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रहे हैं, उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. इस लिस्ट में कई एक्टर्स के नाम शामिल हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही एक्टर की कहानी लेकर आए हैं, जिसने दिल्ली में इंजीनियरिंग के बाद बॉलीवुड में काम करने के लिए धक्के खाए. कई फिल्मों में काम करने के बाद भी इस एक्टर को असली पहचान OTT से मिली, जिसने उनकी किस्मत बदल दी. हम बात कर रहे हैं एक्टर दुर्गेश कुमार की.
इंजीनियरिंग के बाद बॉलीवुड में खाए धक्के
एक्टर दुर्गेश कुमार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2001 में दिल्ली से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. हालांकि, इस दौरान मन एक्टिंग की तरफ शिफ्ट हो गया. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते हुए उन्होंने कुल 35 ड्रामा में काम किया. दुर्गेश कुमार ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म 'हाईवे' से कीहै. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया, जिनमें 'सुल्तान', 'फ्रीकी अली', 'संजू' और 'धड़क' जैसी फिल्में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Chhath 2025: पहली बार छठ मनाने वाले जरूर सुने शारदा सिन्हा का ये भोजपुरी सॉन्ग, मिल चुके है 67 मिलियन
वेब सीरीज से मिली पहचान
बॉलीवुड में सालों तक छोटे-मोटे रोल करने वाले दुर्गेश कुमार को लोगों के बीच असली पहचान साल 2020 में आई सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत' से मिली. इसके अलावा सीरीज में उनका डायलॉग 'देख रहा है बिनोद' भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ. सीरीज में उनके किरदार बनराकस को कोई चाह कर भी नहीं भूल सकता है.
'पंचायत' में बनराकस का किरदार
'पंचायत' में बनराकस के किरदार के बाद उन्हें एक एक्टर के तौर पर वो पहचान मिली जिसके वो लायक थे. 'पंचायत' के बाद उन्होंने हिट फिल्म 'लापाटा लेडीज', 'भक्षक' और 'डेढ़ बीघा जमीन' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाते नजर आए.