TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

दुर्गा पूजा में ‘अनुपमा’ से लेकर ‘नागिन’ तक, सिंदूर खेला के रंग में रंगे ये सितारे

Durga Puja: दुर्गा पूजा के मौके पर बॉलीवुड से लेकर टीवी तक सभी मां की भक्ति में लीन हैं। आलिया भट्ट से लेकर काजोल, रानी मुखर्जी और रुपाली गांगुली और मौनी राय तक सभी एथनिक लुक में काफी खूबसूरत लग रहे हैं।

Durga Puja 2024 Bollywood Actress Celebrate: दुर्गा पूजा का माहौल है जिसमें पूरा बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सराबोर है। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक के ये सितारे मां दुर्गा की भक्ति में लीन हैं। आज सिंदूर खेला का दिन है जिसमें सुहागिन महिलाएं एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं। इस मौके पर एक्ट्रेसस कहां पीछे रहने वाली हैं, रूपाली गांगुली से लेकर काजोल, रानी मुखर्जी और मोनी राय तक सभी सिंदूर के रंग में रंगे हैं और अपने एथनिक लुक से सभी का दिल चुरा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन हसीनाओं की वीडियो वायरल हो रही हैं जिन्हें लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं...

काजोल का दिखा खास लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल बंगाली हैं ये तो सभी जानते ही हैं। अब दुर्गा पूजा के मौके पर एक्ट्रेस ने बंगाली रीति रिवाज के हिसाब से लुक कैरी किया है। उन्होंने एथनिक साड़ी पहन और मेकअप कर सिंदूर खेला खेला और दुर्गा पूजा को अच्छे से सेलिब्रेट किया।

रानी मुखर्जी

एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को तो हर साल दुर्गा पूजा के मौके पर अलग ही अंदाज में देखा जाता है। इस बार भी एक्ट्रेस मां दुर्गा की भक्ति में लीन दिखाई दीं और उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ भी खूब इंजॉय किया। रानी ने एथनिक लुक कैरी किया हुआ है जिसमें सिंदूर खेला करती हुई वो बेहद हसीन लग रही हैं।

रुपाली गांगुली

छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेस अनुपमा यानी रुपाली गांगूली भी दुर्गा पूजा के मौके पर सिंदूर खेला खेलती नजर आईं। बंगाली बाला ने एथनिक लुक कैरी किया था जिसमें वो बहुत अच्छी लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने फैंस के साथ भी फोटो खिंचवाई और सेल्फी भी ली। यह भी पढ़ें: कैटरीना से आलिया तक, इस दिवाली सेलेब्स के एथनिक लुक्स करें रिक्रिएट; दिखेंगी क्लासी

मौनी राय का लुक सबसे खास

टीवी की नागिन यानी मौनी राय ने भी बंगाली ड्रेडिशन को पूरी तरह से फॉलो किया है। अब वो हैं बंगाली बाला तो करेंगी ही न। एक्ट्रेस ने सिंदूर खेला के मौके पर साड़ी पहनी और मांग में सिंदूर सजाए वो बेहद हसीन लग रही हैं। हर कोई उनके इस लुक की तारीफ कर रहा है।

शर्लिन चोपड़ा

बोल्ड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा भी दुर्गा पूजा के मौके पर माता के पंडाल पर पहुंची और वहां जाकर उन्होंने सबसे पहले रानी मुखर्जी के पैरे छूए। हालांकि रानी पीछे हट गईं और उन्होंने शर्लिंन के साथ सिंदूर खेला खेला। लाल साड़ी में शर्लिन को पहचान पाना बहुत मुश्किल हो रहा था क्योंकि ऐसे लुक में देखने की उन्हें आदत नहीं है न।

जया श्वेता भी पहुंचे दुर्गा पूजा में

अमिताभ बच्चन की फैमिली भी पूजा पाठ में काफी विश्वास रखती है। इसका सबूत है दुर्गा पूजा के पंडाल में जया बच्चन अपने बेटी श्वेता नंदा  के साथ पहुंची। इस मौके पर उन्होंने भी साड़ी पहनी हुई थी और रानी ने उनके साथ सिंदूर खेला की रस्म निभाई। तीनों की आपस की बॉन्डिंग देख ऐसा लग रहा था कि वो साथ में बेहद खुश हैं।

आलिया भट्ट

भी लाल साड़ी पहने और उसके साथ परफेक्ट मेकआलिया भट्टअप और जूलरी कैरी किए दुर्गा पूजा के पंडाल में गईं। इस मौके पर वो बेहद हसीन लग रही थीं। एक्ट्रेस ने भी सिंदूर खेला खेला और रानी मुखर्जी समेत अन्य एक्ट्रेस संग फोटो क्लिक करवाए। यह भी पढ़ें: Poonam Pandey ने दुर्गा पूजा में पहना ऐसा ब्लाउज, देख भड़क उठे यूजर्स

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.