Dude vs. Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' की कमाई लगातार जारी है. चलिए जानते हैं कि 'Dude' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की.कन्नड़ स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' को रिलीज हुए आज पूरे 17 दिन हो गए हैं. इसके बाद भी फिल्म की कमाई लगातार जारी है. वहीं, तमिल स्टार प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'Dude' को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन कोई खास कमाल नहीं दिखाया. हालांकि, फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन थोड़ी अच्छी कमाई की. चलिए आपको बताते हैं कि दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल कितने करोड़ की कमाई की है.
'Kantara Chapter 1' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने 17वें दिन 12.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 506.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. 17वें दिन इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 43.13% रही, जिसमें सुबह के शो में 20.80%, दोपहर के शो में 48.43%, शाम के शो में 48.29% और रात के शो में 54.99% रही.
यह भी पढ़ें: ‘अपने कमाए पैसों से…’ Rashmika Mandanna ने शेयर किया पहले धनतेरस किस्सा, खास शख्स को दिया था गिफ्ट
'Dude' का दूसरा दिन
वहीं, दूसरी तरफ प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'Dude' ने दूसरे दिन 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कमाई फिल्म के पहले दिन की कमाई से थोड़ी बेहतर है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में दो दिन के अंदर 19.75 करोड़ की कमाई कर ली है. उम्मीद की जा रही है कि 'Dude' आने वाले दिनों में काफी अच्छा प्रदर्शन करेगी. दूसरे दिन इसकी ऑक्यूपेंसी कुल 55.43% रही, जिसमें सुबह के शो में 38.33%, दोपहर के शो में 60.69%, शाम के शो में 54.53% और रात के शो में 68.16% रही.
'Kantara Chapter 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फिल्म 'Kantara Chapter 1' इंडियन बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी कमाल का काम कर रही है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 'Kantara Chapter 1' ने अब तक वर्ल्डवाइड 694 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म अब 'छावा' के रिकॉर्ड से कुछ कदम ही दूर है.