Shaikha Mahra Divorce Post: दुबई की शहजादी शेखा महरा बिंत मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की शादीशुदा जिंदगी में भूचाल आ गया है। महज एक साल बाद ही शेखा महरा ने सोशल मीडिया पर अपने पति से अलग होने का ऐलान कर दिया है। शेखा महरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। शादी के महज 1 साल बाद ही शेखा महरा ने अपने तलाक के ऐलान से सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
इंस्टाग्राम पर दिया तलाक
शेखा महरा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपने पति शेख माना बिन मोहम्मद बिन राशिद बिन माना अल मकतूम को तलाक दिया है, जो काफी ज्यादा शॉकिंग है। शेखा ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा, ‘डियर हसबेंड आप दूसरे साथियों के साथ बिजी हैं, जिसकी वजह से मैं आपसे तलाक की अनाउंसमेंट करती हूं। मैं आपको तलाक देती हूं, तलाक देती हूं और तलाक देती हूं। अपना ख्याल रखना, आपकी पूर्व पत्नी।’ इतना ही नहीं इसके साथ उन्होंने अपने पति को अनफॉलो भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें: बाथरूम में कपड़े उतारते हुए एक्ट्रेस का क्लिप वायरल, यूजर्स बोले- खुद से बनाई…