TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘Housefull 5’ देखने का आनंद लिया? तो OTT पर ऐसी ही ये 5 कॉमेडी थ्रिलर जरूर देखें

अगर आप हंसी और सस्पेंस दोनों का मज़ा लेना चाहते हैं, तो OTTplay Premium पर 'हिसाब बराबर' और 'लूटकेस' जैसी मजेदार कॉमेडी थ्रिलर जरूर देखें। इन फिल्मों में जबरदस्त ट्विस्ट हैं जो आपको हर पल चौंकाते भी हैं और हंसाते भी हैं।

Photo Credit- Social Media
अक्षय कुमार की लेटेस्ट फिल्म 'हाउसफुल 5' अब आखिरकार अमेजन प्राइम वीडियो पर आ गई है। फिलहाल ये किराए पर देखी जा सकती है, लेकिन 1 अगस्त 2025 से इसे सभी यूजर्स फ्री में देख सकेंगे। ये कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब तक दुनियाभर में करीब ₹289 करोड़ की कमाई कर चुकी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ओटीटी पर इसे कैसी प्रतिक्रिया मिलती है। अगर आपको कॉमेडी और सस्पेंस पसंद है, तो 'हाउसफुल 5' के अलावा ओटीटीप्ले प्रीमियम पर आर. माधवन की हिसाब बराबर, कुणाल खेमू की लूटकेस जैसी फिल्में भी जरूर देखें। ये फिल्में भी मनोरंजन से भरपूर हैं और इनमें कई मजेदार और चौंकाने वाले ट्विस्ट्स हैं।  

बाबूमोशाय बंदूकबाज

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक छोटे कॉन्ट्रैक्ट किलर बाबू बिहारी का रोल निभाया है। कहानी में एक्शन, राजनीति, प्यार और बदला है। फिल्म में हिंसा और सस्पेंस के साथ-साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी भी है, जो इसे और दिलचस्प बनाती है।  

हिसाब बराबर

इस फिल्म में आर. माधवन ने एक ईमानदार रेलवे टिकट चेकर राधे मोहन शर्मा का किरदार निभाया है। कहानी एक अमीर बैंकर मिक्की मेहता की बड़ी वित्तीय धोखाधड़ी और उसमें छुपे भ्रष्टाचार को उजागर करने पर आधारित है। फिल्म में सस्पेंस और क्राइम के साथ-साथ हल्का-फुल्का कॉमेडी भी है, जो इसे रोचक बनाता है।  

गोविंदा नाम मेरा

विक्की कौशल इसमें गोविंदा नाम के एक स्ट्रगल कर रहे डांसर बने हैं जो एक लव ट्रायंगल में फंस जाता है। अचानक वह एक मर्डर केस का मुख्य संदिग्ध बन जाता है। फिल्म में मस्ती, कन्फ्यूजन और कई मजेदार मोड़ हैं। इसमें कियारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिकाओं में हैं।  

जजमेंटल है क्या

इस फिल्म में कंगना रनौत ने बॉबी नाम की एक महिला का रोल निभाया है, जो मानसिक रूप से परेशान है और लोगों पर आसानी से शक कर लेती है। वह अपने किरायेदार केशव पर निगरानी रखने लगती है और कहानी में धीरे-धीरे सस्पेंस बढ़ता जाता है। फिल्म मनोरंजक होने के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक पहलुओं को भी दिखाती है।  

लूटकेस

कुणाल खेमू ने नंदन नाम के एक आम आदमी का किरदार निभाया है, जिसे अचानक एक सूटकेस मिलता है, जो पैसों से भरा होता है। इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। गैंगस्टर, नेता और पुलिस उसकी तलाश में लग जाते हैं। फिल्म कॉमेडी और थ्रिल का मजेदार मेल है। ये भी पढ़ें- Ahaan Panday और Aneet Padda ने क्यों नहीं किया ‘Saiyaara’ का प्रमोशन? मोहित सूरी ने किया खुलासा  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.