TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

Netflix की Do Patti के ट्रेलर में सस्पेंस ओवरलोड, कृति के जुनून से होगा काजोल का सामना

Do Patti Trailer Review: एक शांत हिल स्टेशन धुंध में आंखों से दिखने वाली चीज़ों से कहीं ज़्यादा छिपा सकता है, और नेटफ्लिक्स की दो पत्ती का ट्रेलर बस यही दर्शाता है। इस फ़िल्म में काजोल ने पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है। कृति सनोन जुड़वा बहनों के किरदार में हैं और शहीर शेख भी अहम रोल में है।

Do Patti
Do Patti Trailer Review:  एक शांत हिल स्टेशन धुंध में आंखों से दिखने वाली चीज़ों से कहीं ज़्यादा छिपा सकता है, और नेटफ्लिक्स की दो पत्ती का ट्रेलर बस यही दर्शाता है। नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' का ट्रेलर आउट हो गया है। कृति सेनन, काजोल और शहीर शेख स्टारर 'दो पत्ती' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरी इस फिल्म में शानदार एक्टिंग ही नहीं बल्कि जबरदस्त कहानी भी देखने को मिलने वाली है। सीता और गीता, जलवा जैसी डबल रोल फिल्में तो आपने बहुत देखी होंगी। मगर इन फिल्मों में बहनों और भाइयों में काफी प्यार दिखाया गया है, लेकिन 'दो पत्ती' में दो बहनों की नफरत देखने को मिलने वाली है, कि बहनें नफरत में किस हद तक जा सकती हैं।

कैसा है 'दो पत्ती' का ट्रेलर?

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस काजोल को आजतक आपने हीरोइन और विलेन दोनों ही रोल में देखा है, मगर इस बार काजोल का एक नया ही अंदाज देखने को मिलने वाला है। ट्रेलर आ चुका है और उससे ही साफ हो गया है कि नेटफ्लिक्स पर एक और धमाकेदार फिल्म दस्तक देने के लिए रेडी है। 'दो पत्ती' के ट्रेलर की बात करें तो फिल्म में काफी सारा सस्पेंस और थ्रिलर तो देखने को मिलने वाला है, उसके साथ ही रोमांस मिलेगा। ट्रेलर ने कहानी का हिंट तो दे दिया है, लेकिन इसके साथ ही क्लाइमैक्स जबरदस्त होगा, उसका हिंट दे गया है।

काजोल बनीं पुलिसवाली

जी हां, 'द ट्रायल' के बाद अब काजोल एक बार फिर नए अवतार में दिखने वाली हैं, पुलिसवाली के रोल में पहली बार काजोल दिखाई दे रही हैं। मगर इस बात में कोई शक नहीं है कि इस रोल में भी वो काफी जंच रही हैं, हरियाणवी स्टाइल में बोलते हुए काजोल काफी अच्छी लग रही हैं और ऐसा शायद वो पहली बार ही करती दिखने वाली हैं। काजोल एक ऐसे केस को सुलझा रही हैं, जिसके हर सच के पीछे एक झूठ है और दो बहनों की नफरत की इस कहानी का सच का पर्दा कैसे उठाएगी, ये तो फिल्म देखने के बाद ही साफ हो पाएगा। यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की हीरोइन, डबल उम्र के एक्टर संग की शादी, पहले बच्चे की मौत का गम फिर पति ने भी छोड़ा साथ

डबल रोल में कृति सेनन (Do Patti Trailer Review)

दो बहनें अक्सर एक-दूसरे की चीजें छीनती हैं, मगर इस बार तो प्यार छीनने की कहानी देखने को मिलने वाली है। कृति सेनन 'दो पत्ती' में डबल रोल में हैं और उनकी लाइफ में एंट्री होती है, हीरो शहीर शेख की। जो एक ट्रिप पर एक अनजान लड़की से मिलते हैं और दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगते हैं, तभी उनकी लाइफ में एंट्री होती है, लड़की की जुड़वा बहन की। जो बिल्कुल उससे अलग है, बोल्ड और अपनी बहन की चीजों को उससे दूर करने की आदत भी...

सस्पेंस से भरी है 'दो पत्ती'

शहीर शेख अब इन दोनों बहनों के जुनून का शिकार बन चुके हैं और उन पर एक बहन ने झूठा इल्जाम लगाया है। अब कहानी में देखना दिलचस्प होने वाला है कि कैसे काजोल सच का पता लगाती है और शहीर को बचाती हैं। अगर आपको भी क्राइम, थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने का शौक है, तो 25 अक्टूबर की डेट याद कर लीजिए, क्योंकि उस दिन शशांक चतुर्वेदी के डायरेक्शन में बनी 'दो पत्ती' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। यह भी पढ़ें:Bigg Boss 18 का विनर बनेगा ये कंटेस्टेंट? ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस ने दिया हिंट

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.