TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Diwali 2025: थिएटर और OTT पर होगा बड़ा धमाका, इन 5 फिल्मों के साथ दोगुना होगा त्योहार का मजा

Diwali 2025: दिवाली पर 5 फिल्में रिलीज हो रही हैं. कोई थिएटर में दस्तक देगी, तो कोई ओटीटी पर उतरेगी. एक्शन, ड्रामा, रोमांस और हॉरर के साथ दिवाली का त्योहार रोशन होने वाला है. आप घर बैठकर ओटीटी, या थिएटर जाकर भी सेलिब्रेट कर सकते हैं. यानी हर तरफ एंटरटेनमेंट ही एंटरटेनमेंट होगा.

दिवाली पर रिलीज होंगी ये फिल्में. (Photo Credit- Social Media)

Diwali 2025: इस दिवाली को खास बनाने के लिए पूरी तैयारी हो चुकी है. इस फेस्टिवल पर एक से एक बढ़कर एक फिल्में थिएटर और ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं. यानी ये दिवाली ना सिर्फ शानदार, बल्कि धमाकेदार होगी क्योंकि एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं रहने वाली है. सिनेमाघरों में दो मोस्ट अवेटेड फिल्में दिवाली के खास मौके पर दस्तक देंगी, तो ओटीटी भी सूना नहीं रहने वाला. ओटीटी पर मार-धाड़ से लेकर फैमिली ड्रामा तक काफी कुछ देखने को मिलेगा. तो चलिए जानते हैं कि कौन-सी फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है?

यह भी पढ़ें: Sunjay Kapur के निधन के बाद बच्चों ने कैसे मनाया पिता का जन्मदिन? भावुक कर देगा Kareena Kapoor का पोस्ट

थामा

मैडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म 'थामा' दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सेलेब्स हॉरर कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे. ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और अब ये फिल्म 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. 'स्त्री', 'स्त्री 2', 'मुंज्या' और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों के बाद अब 'थामा' फैंस को एंटरटेन करने आ रही है.

एक दीवाने की दीवानियत

हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' भी रिलीज के लिए तैयार है. ये फिल्म भी 21 अक्टूबर को ही रिलीज हो रही है. यानी बॉक्स ऑफिस पर 'थामा' और 'एक दीवाने की दीवानियत' के बीच क्लैश देखने को मिलेगा. फिल्म और फैंस का तो इसमें फायदा ही है क्योंकि अगर एक फिल्म की टिकट न मिले, तो त्योहार पर वो दूसरी फिल्म देखकर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ चिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में कौन-से 3 रिश्ते सबसे सच्चे? ना छल ना कपट… सीना ठोककर निभा रहे दोस्ती

बाघी 4

टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एक्शन थ्रिलर फिल्म थिएटर के बाद ओटीटी पर दस्तक देने वाली है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर 17 अक्टूबर से स्ट्रीम हो रही है. यानी सोनम बाजवा थिएटर के साथ-साथ ओटीटी पर भी रूल करने के लिए तैयार हैं. दिवाली पर वो हर जगह दिखाई देंगी.

भागवत चैप्टर 1 राक्षस

अरशद वारसी और जितेंद्र कुमार की फिल्म ‘भागवत चैप्टर 1: राक्षस’ भी ओटीटी पर दिवाली वीक पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ‘जॉली एलएलबी’ एक्टर वकील के बाद एक इंस्पेक्टर के रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म की कहानी एक मिसिंग लड़की के केस के इर्द-गिर्द घूमेगी. ये फिल्म 17 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है.

ग्रेटर कलेश

अहसास चन्ना की फिल्म 'ग्रेटर कलेश' जो एक फैमिली ड्रामा पर आधारित है, वो भी ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर दिवाली वीक पर रिलीज हो रही है. 17 अक्टूबर से आप इस फिल्म को देख सकते हैं. अब देखना होगा कि 'ग्रेटर कलेश' देखकर दर्शकों की दिवाली हैप्पी होती है या नहीं?


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.