Divya Khosla on Divorce: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने हाल ही 'रेडिट' पर AMA (Ask Me Anything) सेशन रखा, जहां उन्होंने खुद की लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए. एक्ट्रेस ने इस सेशन के दौरान अपनी निजी जिंदगी से लेकर करियर के बारे में भी बात की. दिव्या ने अपनी पति भूषण कुमार संग तलाक की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया है. इसी के साथ एक्ट्रेस ने बॉलीवुड को लेकर एक चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने कहा कि बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा पड़ा है.
'मगमच्छों से भरा है बॉलीवुड'
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला अपने बयानों को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद से जुड़ी कई सारी बातें शेयर की हैं. 'रेडिट' पर AMA (Ask Me Anything) सेशन के दौरान दिव्या से एक यूजर ने पूछा कि वह बॉलीवुड में फैले टॉक्सिक माहौल, जहरीलेपन और दिखावे को लेकर लगातार बढ़ते दबाव के बीच खुद को मेंटली स्ट्रॉन्ग कैसे रखती हैं, तो उन्होंने कहा कि, 'मुझे खुद लगता है कि बॉलीवुड एक ऐसी जगह है जहां चारों तरफ मगरमच्छ हैं, और आप उनके बीच से रास्ता बना रहे हैं. मुझे लगता है कि सबसे जरूरी चीज है अपने आप के प्रति सच्चे रहना. मैं काम पाने के लिए अपनी आत्मा कभी नहीं बेचूंगी.'
इसपर आगे दिव्या ने आगे कहा कि, 'होता है तो ठीक है, नहीं होता तो भी ठीक है. और उससे भी जरूरी बात यह है कि जब आप ऊपर पहुंचें तो आपके पास अपने कर्मों का एक अच्छा रिकॉर्ड होना चाहिए.'
तलका को लेकर क्या बोलीं दिव्या खोसला?
बता दें कि दिव्या खोसला की शादी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार से हुई है. वहीं दोनों के तलाक की खबरें भी आ रही थीं. इसपर एक यूजर ने दिव्या खोसला से साफ-साफ पूछ लिया कि क्या वह तलाकशुदा हैं? इस पर दिव्या ने कहा, 'नहीं, लेकिन मीडिया सचमुच यही चाहता है.' दरअसल एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अपने नाम से 'कुमार' सरनेम हटा दिया था. इसपर एक इंटरव्यू में दिव्या और भूषण के स्पोक्सपर्सन ने बताया था कि उनका तलाक नहीं हो रहा है, बल्कि दिव्या ने नाम ज्योतिष के कारण बदला है.
बता दीं कि दिव्या ने साल 2005 में टी-सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से शादी की थी. कपल का बीटा भी है जिसका नाम रुहान है. दिव्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार थ्रिलर-कॉमेडी फिल्म 'एक चतुर नार' में देखा गया था.