Bollywood Actresses Birthday Special: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने शादी के नाम से तौबा कर रखी है. इस लिस्ट में तब्बू, शमिता शेट्टी, और तनीषा के अलावा एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल है। इस एक्ट्रेस ने कभी बड़े पर्दे पर लीड रोल नहीं निभाया. इसके बाद भी वो अपने काम और एक्टिंग की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस एक्ट्रेस को अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ निजी जिंदगी में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता की, जो 25 सितंबर को 48 साल की हो जाएंगी। लेकिन क्या आपको पता है कि दिव्या दत्ता को शादी से डर लगता है? चलिए जानते हैं आखिर ऐसा क्यों है?
दिव्या दत्ता का फिल्मी करियर
दिव्या दत्ता का जन्म 25 सितंबर 1977 को लुधियाना में हुआ था। दिव्या दत्ता के मामा दीपक बाहरी फिल्म निर्देशक और निर्माता हैं. दिव्या को उन्हीं से एक्टिंग की प्रेरणा मिली. साल 1994 में आई फिल्म 'इश्क में जीना इश्क में मरना' से दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड और एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. आज उन्हें बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल हो गए हैं. अपने 3 दशक के एक्टिंग करियर में दिव्या दत्ता ने 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है. अपने हर एक किरदार के साथ उन्होंने लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई है.
यह भी पढ़ें: कम उम्र में हुई पियक्कड़ से शादी, एक्टिंग को बनाई जिंदगी, बॉलीवुड ने पर्दे पर उतारी इस हसीना की कहानी
शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा
दिव्या 48 साल की होने वाली हैं और वो अभी तक कुंवारी हैं. इसी साल दिव्या दत्ता ने अपनी जिंदगी और शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. दिव्या दत्ता ने न्यूज एजेंसी IANS को दिए एक इंटरव्यू में शादी पर अपनी राय देते हुए कहा था कि किसी टॉक्सिक रिलेशन में रहने से अच्छा है, इंसान अकेले रहे और एक खूबसूरत जिंदगी जिये. उन्होंने कहा कि वो शादी करना चाहती थी, लेकिन उनका कभी भी पूरा ध्यान सिर्फ शादी पर नहीं रहा. यश चोपड़ा और करण जौहर की फिल्मों में लोग शादी के बाद खुशहाल जिंदगी जीते हैं. लेकिन एक्टिंग जैसे कैरियर में आपको ऐसे पार्टनर की भी जरूरत होती है, जो आपके काम और टैलेंट को समझे.
इस सिंगर को कहा I Love You
बता दें कि इस फिल्म इंडस्ट्री में दिव्या दत्ता के सबसे अच्छे दोस्त सिंगर सोनू निगम है. एक बार दिव्या दत्ता ने सोनू निगम को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक भावुक नोट लिखा था। जिसमें उन्होंने बताया कि ब्रेकअप के बाद वो पूरी तरह से टूट गईं थी तब उन्हें सोनू ने सहारा दिया. इस पोस्ट में दिव्या दत्ता ने बताया कि वो सोनू निगम से बहुत प्यार करती हैं और इज्जत करती हैं क्योंकि उनकी दोस्ती खास है.