Disha Parmar Rahul Vaidya Health Update: मशहूर सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और उनकी वाइफ दिशा परमार (Disha Parmar) को लेकर खबर आ रही है कि उनकी तबीयत बहुत खराब है। दोनों की हालत बिल्कुल भी ठीक नहीं है। कपल को जानलेवा बीमारी हो गई है जिस वजह से उनकी हालत खराब हो रही है। राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस को बताया कि उन्हें 104 डिग्री बुखार है। और उनकी पत्नी दिशा परमार भी बीमार हो गई हैं। ऐसे में उन्हें अपनी छोटी सी बच्ची से दूर रहकर अपना इलाज करवाना पड़ रहा है ताकि वो सेफ रह सके। कपल की प्रेम कहानी भी बहुत ही शानदार है।
राहुल और दिशा की हालत खराब
‘Laughter Chefs Unlimited Entertainment’ से चर्चा में आ रहे राहुल वैद्य और उनकी पत्नी जो दिशा परमार की तबीयत खराब है। मौसम के बदलने के साथ ही दोनों एक साथ बीमार हो गए हैं। सिंगर ने अपने एक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी और बताया उनकी तबीयत बहुत खराब है। फेमस स्टार कपल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर इस बात का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें: इंटीमेट सीन कैसे किए जाते हैं शूट? पहले क्या-क्या तैयारी, कैसे कवर होते हैं बॉडी पार्ट?
राहुल वैद्य और दिशा परमार को हुआ क्या है?
राहुल वैद्य अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। वहीं उनकी पत्नी दिशा परमार की फैन फॉलोइंग भी शानदार है। अब हाल ही में मशहूर सिंगर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट शेयर कर बताया कि उन्हें क्या हुआ है। दरअसल राहुल ने बताया कि ‘क्या उनके लिए ये काफी नहीं था जो डेंगू की बीमारी उनकी पत्नी दिशा को भी हो गई।’ अब सिंगर ने खुलासा किया है कि इस वक्त दोनों बीमार हैं।
दिशा ने भी दिखाई अपनी खराब हालत
राहुल वैद्य ने तो अपनी हालत के बारे में बताने के साथ ही अपनी पत्नी का हाल भी बताया है। वहीं अब दिशा परमार ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी एक फोटो शेयर की है। उसमें साफ नजर आ रहा है कि उनकी हालत खराब है और वो बिल्कुल भी ठीक महसूस नहीं कर रही हैं। एक्ट्रेस ब्लैक कलर का ब्लैंकेट ओढ़े आंखों पर नजर वाला चश्मा लगाए बैठी हैं और उनके चेहरे पर बीमारी का असर साफ नजर आ रहा है।
राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी
दिशा परमार और राहुल वैद्य दोनों की फेमस नाम हैं जो इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान रखते हैं। दोनों की लव स्टोरी भी बहुत ही फेमस है। जी हां, बिग बॉस 14 में दोनों नजर आए थे, और वहीं से ही प्यार का फूल खिला। राहुल ने शो के अंदर ही बड़े ही रोमांटिक अंदाज में दिशा को प्रपोज किया और फिर शो से बाहर आते ही शादी कर ली। अब वो एक बेटी के पेरेंट्स हैं।
यह भी पढ़ें: पापा-मम्मी सुपरस्टार, बहनें इंडस्ट्री पर कर रहीं राज, फर्श साफ करने वाला बना ‘एनिमल’ स्टार