TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Vikram Bhatt हुए धोखे का शिकार, ऑफिस कर्मचारियों ने बेच डाला करोड़ों का सामान; 2 लोगों के खिलाफ दर्ज FIR

Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट के साथ लाखों की चीटिंग हो गई है. उनके ऑफिस से हार्ड डिस्क को हजारों की कीमत में धोखे से बेच दिया गया है. इन डिस्क में कुछ रॉ क्लिप्स थे. अब पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद एक्शन लिया है. विक्रम भट्ट के ऑफिस के दो कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

विक्रम भट्ट के साथ हुई चीटिंग. (Photo Credit- Instagram)

Vikram Bhatt: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर विक्रम भट्ट एक बड़ी धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं. डायरेक्टर के खिलाफ उन्हीं के ऑफिस के लोगों ने साजिश रची है. अब विक्रम भट्ट को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि उनके ऑफिस का करोड़ों का सामान किसी ने हजारों में बेच डाला है. अब इस मामले में पुलिस भी जुड़ गई है और दो लोगों के खिलाफ चीटिंग के आरोप में शिकायत दर्ज की जा चुकी है. आरोपियों के नाम जितेंद्र शर्मा और राकेश प्रणिग्रही बताए जा रहे हैं. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने ऑफिस की कुछ हार्ड डिस्क और मोबाइल फोन का पर्सनल इस्तेमाल किया है. विक्रम भट्ट की कंपनी VSB Production LLP के प्रोडक्शन मैनेजर नासिर खान ने 10 अक्टूबर को पुलिस में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें: Smriti Irani के लिए Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के सेट पर होती है Z+ सिक्योरिटी? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

विक्रम भट्ट को कंपनी के 2 लोगों ने दिया झटका

एफआईआर में बताया गया है कि विक्रम भट्ट की कंपनी वीएसबी प्रोडक्शन एलएलपी जो जेपी रोड, अंधेरी वेस्ट में है, वहां से कुछ डिस्क मार्च 2025 से गायब थीं. विक्रम और उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट ने ये बात नोटिस कर ली. इन डिस्क में उनकी फिल्मों के कुछ रॉ फुटेज थे और किसी ने उनका गलत इस्तेमाल कर लिया. इसके बाद अकाउंट मैनेजर राकेश प्राणिग्रही पर उनका शक गया और विक्रम ने प्रोडक्शन मैनेजर खान को उन पर नजर रखने का काम सौंप दिया. प्रोडक्शन मैनेजर को पता चला कि जितेंद्र शर्मा के पास सभी डिस्क थीं और जब भी किसी स्टाफ के सदस्य को काम के लिए डिस्क की जरूरत होती, तो जितेंद्र शर्मा पहले राकेश प्राणिग्रही (अकाउंट मैनेजर) से परमिशन लेते थे और फिर उसे डिस्क दिलवाते थे.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: Zeishan Quadri के बेघर होने के 5 कारण, कहां ढीला पड़ा ‘गैंग्स ऑफ वासपुर के ‘डेफिनेट’ का गेम?

5 से 6 हजार रुपये में बेच डालीं कई डिस्क

पिछले दो महीनों से जब भी ऑफिस के कर्मचारियों को डिस्क की जरूरत पड़ी और उन्होंने डिस्क मांगी, तो जितेंद्र शर्मा ने अलग-अलग बहाने बनाने शुरू कर दिए और डिस्क देना बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि 13 सितंबर को एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट मोहित कुमार ने जितेंद्र शर्मा से डिस्क के बारे में पूछा, तो उन्हें कहा गया कि प्राणिग्रही के कहने पर अशोक क्रश को वो डिस्क बेच दी गईं. हर डिस्क को करीब 5 से 6 हजार रुपये में बेचा गया.कहा जा रहा है कि आधा पैसा अकाउंट मैनेजर राकेश प्राणिग्रही को दिया गया था.

इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

बताया जा रहा है कि 10 डिस्क बेची गई हैं. विक्रम भट्ट के स्टाफ ने जब जितेंद्र शर्मा से ये डिस्क वापस करने की बात कही, तो उन्होंने अपना फोन बंद कर दिया. साथ ही काम पर आना भी छोड़ दिया. इसके बाद राकेश प्राणिग्रही भी ऑफिस नहीं आए और उन्होंने कंपनी के फोन भी नहीं लौटाए. अब इन दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (4) (आपराधिक विश्वासघात) और 3 (5) (सामान्य स्पष्टीकरण) के तहत मामला दर्ज किया गया है.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.