Farah Khan mother passed away: फिल्म इंडस्ट्री में मौत की खबरों का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। बीते कुछ ही दिनों पहले अभिनेता कृष्ण कुमार की जवान बेटी तिशा कुमार का 20 साल की उम्र में कैंसर से निधन हुआ है। तिशा की मौत के आंसू अभी सूखने भी नहीं पाए थे कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान के घर से बुरी खबर आई है कि उनकी मां का निधन हो गया है। फराह की मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं और अब इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। फराह अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं और अब बुरी तरह से टूट गई हैं।
Choreographer Farah Khan mother passed away. RIP. pic.twitter.com/ARTLrT0K5b
— KRK (@kamaalrkhan) July 26, 2024
Absolutely shocked to hear about the passing of Farah Khan’s mother. Just recently saw her in a vlog, and she seemed so full of life. She had such a wonderful personality. May she rest in peace.#FarahKhan
— 𝑺𝒂𝒓𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@sarXkhan) July 26, 2024
कैसे हुआ निधन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फराह खान की मां मेनका ईरानी बीते कई महीनों से बीमार चल रही थीं। उनका इलाज चल रहा था। हालांकि अभी कर कोरियोग्राफर फराह खान ने अपनी मां की मौत की पुष्टि नहीं की है, मीडिया रिपोर्ट्स से और एक्स हैंडल पर आए क्रिटिक्स केआरके के ट्वीट के अलावा अन्य ट्वीट से इस बात की पुष्टि हुई है।
मां के जन्मदिन पर फराह ने किया था खास पोस्ट शेयर
हाल ही में फराह खान ने अपनी मां मेनका ईरानी के बर्थडे के मौके पर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खास पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘हम सभी अपनी मां को हल्के में लेते हैं…खासकर मैं! पिछले महीने मैंने जाना कि मैं अपनी मां मेनका से कितना प्यार करती हूं.. वो अब तक देखी गई सबसे मज़बूत और बहादुर इंसान हैं…कई सर्जरी के बाद भी उनका सेंस ऑफ़ ह्यूमर बरकरार है। जन्मदिन मुबारक हो मां!
आज घर वापस आने का एक अच्छा दिन है। मैं आपके इतने मज़बूत होने का इंतज़ार नहीं कर सकती कि आप फिर से मुझसे लड़ना शुरू कर दें…आई लव यू’। इ न्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलैहि।