---Advertisement---

दीपिका कक्कड़ को कुकिंग व्लॉग के लिए किसने किया इंस्पायर? पति शोएब नहीं तो कौन है वो शख्स?

दीपिका कक्कड़ को कुकिंग व्लॉग बनाने के लिए पति शोएब इब्राहिम ने नहीं बल्कि किसी और ने इंस्पायर किया था। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कुछ कहा?

दीपिका कक्कड़ अपने कुकिंग व्लॉग को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं। ये ही वजह थी कि एक्ट्रेस ने कुकिंग रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में भी पार्टिसिपेट किया। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में रिवील किया है कि उन्हें कुकिंग व्लॉग बनाने के लिए पति शोएब इब्राहिम ने नहीं बल्कि उनकी ननद सबा इब्राहिम ने इंस्पायर किया था। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस ने और क्या कुछ कहा? यह भी पढ़ें: L2 Empuraan OTT Release: कब और कहां देखें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ की मास्टर क्लास

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के मेकर्स ने स्पेशल मास्टरक्लास वाले एपिसोड प्रसारित करना शुरू कर दिया है। इसमें दीपिका, तेजस्वी प्रकाश, फैसू और होम कुक सुवर्णा के साथ शो में दिखाई दीं। इस कॉम्पीटिशन में तेजस्वी, दीपिका और सुवर्णा ने पार्टिसिपेट किया और उन्हें शेफ रणवीर बरार का असिस्टेंट बनने के लिए पानी पूरी का पानी पीना था। इसके बाद दीपिका ने तीन शॉट्स पीने के बाद हार मान ली। इसकी विनर सुर्वणा रहीं।

एक्ट्रेस ने सुनाया प्रेग्नेंसी का किस्सा

शो के दौरान शेफ रणवीर ने साउंड ऑफ चॉकलेट डिश बनाई और कंटेस्टेंट्स से पूछा कि क्या उन्होंने कभी चॉकलेट चिप्स खाए हैं। इस पर दीपिका ने हाथ उठाते हुए अपना किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान इसकी बहुत क्रेविंग होती थी और मैंने इसे घर में बनाया। मैं इसका पूरा एक कटोरा भरकर खा जाती थी।

ननद सबा ने किया इंस्पायर

दीपिका ने आगे बताया कि इसके बाद से ही उनकी ननद सबा ने उन्होंने कुकिंग व्लॉग बनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सबा ने मुझे कहा कि आपका यूट्यूब पर इसकी रेसिपी अपने फैंस के साथ शेयर करनी चाहिए। इसके बाद से ही दीपिका ने कुकिंग व्लॉग बनाने भी शुरू किए, जिन्हें ऑडियंस का खूब प्यार भी मिला।

गौरव बने विनर?

बता दें कंधे में चोट लगने की वजह से उन्हें शो से बाहर होना पड़ा था। वहीं शो को गौरव खन्ना अपनी कुशलता से जीत चुके हैं। साथ ही उनकी कुकिंग जर्नी भी काफी इंस्पायरिंग रही है। गौरव ने मास्टरशेफ कोट के साथ-साथ ट्रॉफी और 20 लाख कैश प्राइज भी जीता। यह भी पढ़ें: अविनाश तिवारी से स्पर्श श्रीवास्तव तक, बॉलीवुड में चमके ये 5 आउटसाइडर्स

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.