Dill Mill Gayye फेम एक्टर की टूटी शादी, स्टार कपल का हुआ डिवोर्स, किसके पास रहेगा बेटा?
Pankit Thakker Prachi Thakker file photo
Pankit Thakker Officially Divorced: साल 2024 के जाते-जाते एक बुरी खबर आई है, टीवी के फेमस कपल का तलाक हो गया है। 'दिल मिल गए' फेम एक्टर की 24 साल पुरानी शादी टूट गई है, एक्टर और उनकी एक्ट्रेस वाइफ का रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो गया है। 'कभी सौतन कभी सहेली' के लीड हीरो पंकित ठक्कर और उनकी वाइफ प्राची का तलाक फाइनल हो गया है।
स्टार कपल की टूटी 24 साल की शादी
'दिल मिल गए' में अतुल के रोल से फेमस होने वाले टेलीविजन एक्टर पंकित ठक्कर का उनकी पत्नी प्राची संग तलाक हो गया है। पंकित और प्राची ने लव मैरिज की थी और उनके रिश्ते से परिवार भी नाराज था। इन दोनों 21 साल का ऐज गेप थे। धीरे-धीरे दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं और साल 2015 से कपल अलग रह रहा था। हालांकि इन दोनों अभी इसे लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है। मगर टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी से प्राची ने बस इतना कहा है कि वो अपनी प्राइवेट लाइफ के बारे में बात नहीं करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें: Mufasa BO Prediction: Shahrukh के बेटों की ये फिल्म तोड़ेगी ‘पुष्पा 2’ का रिकार्ड, कमाएगी इतने करोड़!
9 साल बाद फाइनल हुआ तलाक (Pankit Thakker Officially Divorced)
बता दें कि साल 2016 में पंकित और प्राची ने अपने अलग होने की पुष्टि की थी, उस समय एक्टर ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया था कि उन दोनों ने अपने रिश्ते को बचाने की बहुत कोशिश की थी। पंकित और प्राची ने इसे लेकर काउंसलिंग भी की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला। अब फाइनली इन दोनों का तलाक 9 साल बाद फाइनल हो गया है।
किसके पास रहेगा बेटा?
प्राची और पंकित एक बेटे के माता-पिता है और तलाक के बाद अब बेटा किससे पास रहेगा। बताया जा रहा है कि एक्स कपल अपने बेटे का पालन पोषण साथ में करना चाहते हैं और इसके साथ ही पंकित बेटे को प्राची के साथ रहने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं। हालांकि अभी इसे लेकर कपल की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें: BARC TRP Report: टॉप 10 से Bigg Boss 18 बाहर, छिनी अनुपमा की बादशाहत, देखें पूरी लिस्ट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.