Sardaar ji 3 विवाद के बीच बॉर्डर 2 में दिलजीत की एंट्री तय, FWICE ने हटाया एक्टर पर लगा बैन
diljit dosanjh-instagram
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्मों सरदार जी 3 और बॉर्डर 2 को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रहे हैं। सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने की वज से विवाद बढ़ा। लेकिन इसे विदोशों के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जहां बॉक्स ऑफिस पर बेहतर रिस्पॉन्स देखने को मिला। अब दिलजीत को बॉर्डर 2 से हटाने की मांग उठ रही थी। इसी बीच अब FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज) के अध्यक्ष ने बताया है कि दिलजीत पर बॉर्डर 2 के लिए लगे बैन को हटा दिया गया है। हालांकि, फैसले से FWICE से जुड़े अशोक पंडित मंजूर नहीं हैं।
सरदार जी 3 विवाद में फंसे दिलजीत
दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की मौजूदगी पर भारत में कई संगठनों और दर्शकों ने आपत्ति जताई थी। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से उठा और इसके चलते बॉर्डर 2 में उनकी कास्टिंग को लेकर सवाल खड़े हुए। FWICE ने भी फिल्म के निर्माताओं को लेटर लिखकर उन्हें दिलजीत को फिल्म से हटाने की मांग की थी।
FWICE प्रेसिडेंट ने हटाया दिलजीत पर बॉर्डर 2 के लिए बैन
FWICE के प्रेसिडेंट बीएन तिवारी ने इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि भूषण कुमार ने व्यक्तिगत रूप से फेडरेशन से अपील की थी कि दिलजीत को बॉर्डर 2 की शूटिंग की इजाजत दी जाए। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए FWICE ने इस खास प्रोजेक्ट के लिए दिलजीत से बैन हटा दिया है।
फैसले पर अशोक पंडित नहीं मंजूर
FWICE के ही एक वरिष्ठ सदस्य अशोक पंडित ने बीएन तिवारी के बयान पर कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने साफ कहा, “दिलजीत पर हमारा असहयोग अभी भी जारी है। जो कोई भी उन्हें कास्ट करेगा, उसे इसके परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। FWICE किसी भी फाइनेंशियल नुकसान की जिम्मेदारी नहीं लेगा।”
यह भी पढ़ें: कौन थे हॉलीवुड स्टार माइकल मैडसेन? 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम, ‘किल बिल’ से मिली थी पहचान
दिलजीत ने भी वीडियो के जरिए दी चुप्पी का जवाब
विवादों के बीच दिलजीत दोसांझ ने बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह वैनिटी वैन से निकलते और टीम के साथ स्क्रिप्ट पर काम करते दिखे। इस वीडियो ने साफ कर दिया कि फिल्म में उनकी मौजूदगी बरकरार है और वह शूटिंग में सक्रिय रूप से हिस्सा ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: उर्फी जावेद की किन 5 खूबियों ने बनाया The Traitor का विनर, प्राइज मनी से क्यों कटे 30 लाख?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.