Diljit Dosanjh Movie Amar Singh Chamkila International Emmy Awards 2025: दिलजीत दोसांझ सिर्फ एक पॉपुलर सिंगर ही नहीं, बल्कि बेहतरीन एक्टर भी हैं. उन्होंने अपने करियर में कई हिट फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. इन दिनों वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इसकी वजह है इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2025. इस साल होने वाले इस अवॉर्ड शो में उनकी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को नॉमिनेशन मिला है और खुद दिलजीत भी बेस्ट एक्टर के कैटेगरी में नॉमिनेट हुए हैं. यह अवार्ड 24 नवंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित किया जाएगा.
किस कैटेगरी में फिल्म मिला नॉमिनेशन
दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में टीवी मूवी- मिनी सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. इस फिल्म में दिलजीत ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया था और इसी रोल के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में भी नॉमिनेट किया गया है. अपने इस ऐतिहासिक पल की खुशी को दिलजीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर किया और डायरेक्टर इम्तियाज अली को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा कि यह सब इम्तियाज की वजह से मुमकिन हो पाया है.
अमर सिंह चमकीला को मिला इंटरनेशनल मंच पर सम्मान
एचटी सिटी से बातचीत में दिलजीत ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ा पल है. उन्होंने बताया कि यह सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि अमर सिंह चमकीला के लिए भी है, जिन्हें आज इंटरनेशनल लेवल पर सराहा जा रहा है. आगे उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि एक एक पंजाबी आर्टिस्ट को दुनिया भर में पहचान मिल रही है और हर जगह उनकी चर्चा हो रही है. दिलजीत का कहते हैं कि यह नॉमिनेशन सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि चमकिला की पूरी लेगेसी के लिए है. वह इस बात के लिए बेहद शुक्रगुजार हैं कि इम्तिआज ने उन्हें इस रोल के लिए चुना.
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें 'अमर सिंह चमकीला'
फिल्म ‘अमर सिंह चमकिला’ पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की जिंदगी पर बेस्ड बायोग्राफिकल फिल्म है. यह फिल्म साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ लीड किरदार में थे और परिणीति चोपड़ा ने अमरजोत कौर का लीड रोल निभाया था.