Dilip On Farah Khan: फराह खान और दिलीप की जोड़ी इन दिनों खूब सुर्खियों में बनी हुई है. इनके कुकिंग व्लॉग्स को लोग काफी पसंद करते हैं. व्लॉग में दोनों की नोकझोंक देखने को मिलती है, जिससे व्लॉग और भी एंटरटेनिंग हो जाता है. अब उनका एक नया व्लॉग सामने आया है, जिसमें दोनों सिंगर शान के साथ नजर आ रहे हैं. इस ब्लॉग में दिलीप, फराह को लेकर कुछ ऐसा कहते नजर आते हैं, जिसे सुनकर खुद फराह भी हैरान हो गई थीं.
दिलीप- फराह की नोक- झोंक
व्लॉग में शान, फराह और दिलीप को अपना घर दिखा रहे होते हैं. आगे वो उन्हें अपने घर का इन-हाउस स्टूडियो भी दिखाते हैं. व्लॉग का सबसे मजेदार पल वो रहता है, जब इन-हाउस स्टूडियो में शान दिलीप को गाना सिखाते नजर आते हैं. वो दिलीप से उनके कुछ सुर दोहराने को कहते हैं. दिलीप उनकी बात मान लेते हैं और सुर लगाना शुरू कर देते हैं. शान उन्हें 'सा रे गा मा' को दोहराने के लिए कहते हैं, जिसके बीच में फराह उन्हें मजाकिया अंदाज में टोकती नजर आती हैं. इतना ही नहीं वो शान से मजाकिया अंदाज में ये भी कहती हैं, 'अब बस कर दो सर, हमने भी इंडियन आइडल जज किया है, नहीं सहा जाएगा. आगे वो कहती हैं कि सुर है लेकिन मिल नहीं पाएगा. अनु मलिक जो आंठवा सुर ढूंढ रहे हैं वो भी नहीं मिल पाएगा.'
---विज्ञापन---
दिलीप ने फराह के लिए कही ये बात
फराह की कही बात 'सुर नहीं मिल पाएगा' को सुनकर शान अपनी फेमस लाइन दोहराते हैं, 'हर किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता'. इस बात पर दिलीप फौरन फराह की तरफ इशारा करते हुए बोल पड़ते हैं कि वो जिसे मिल जाती हैं उसके नसीब खुल जाते हैं. दिलीप की इस बात को सुनकर खुद कोरियोग्राफर भी हैरान रह जाती हैं और उनसे मजाक करते हुए कहती हैं कि आज वो उन्हें दो नोट एक्स्ट्रा देंगी.
---विज्ञापन---