Farah Khan and Dilip: फराह खान और दिलीप की मस्ती भरी नोकझोंक हमेशा फैंस को खूब पसंद आती है. अपने व्लॉग्स में दोनों जब भी किसी सेलिब्रिटी के घर पहुंचते हैं, दिलीप अपने मजेदार अंदाज और फराह से सैलरी बढ़ाने की बातों से सबका दिल जीत लेते हैं. लेटेस्ट व्लॉग में वो राघव जुयाल के साथ नजर आए, जहां उन्होंने अपनी सैलरी हाइक को लेकर खुलासा किया.
दिलीप की सैलरी हाइक
फराह खान के लेटेस्ट व्लॉग की शुरुआत हमेशा की तरह दिलीप से होती है. दिलीप दर्शकों का व्लॉग में स्वागत करते हुए बताते हैं कि उनका शो इन दिनों काफी अच्छा चल रहा है. वो बड़ी खुशी से ये भी शेयर करते हैं कि फराह खान ने आखिरकार उनकी पगार बढ़ा दी है, जिससे वो बेहद खुश हैं. लेकिन आगे दिलीप ऑडियंस से मस्तीभरे अंदाज में कहते हैं कि इस बात का जिक्र फराह से बिल्कुल न करें, क्योंकि वो बहुत खुश हैं. दिलीप कहते हैं कि अगर वो थोड़ा और रोएंगे तो उनकी पगार और भी बढ़ा दी जाएगी. इतने में ही फराह खान की एंट्री होती है. जैसे ही वो दिलीप को देखती हैं, हैरानी से पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है? वो रो क्यों रहे हैं? जिस पर दिलीप कहते हैं 'सैलरी हाइक'. फराह ये सुनते ही झल्ला उठती हैं और कहती हैं कि उन्होंने अभी ही उनकी सैलरी बढ़ाई है. फिर मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि ये आदमी कभी खुश ही नहीं रहता.
फराह- दिलीप लेटेस्ट व्लॉग
फराह खान के लेटेस्ट में एक्टर राघव जुयाल उनके घर आते हैं. जैसे ही राघव अंदर आते हैं, वो दिलीप के पैर छूने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन दिलीप शरमाते हुए पीछे हट जाते हैं. इसके बाद दोनों हंसते हुए एक-दूसरे को गले लगाते हैं. राघव फराह से मजाक में कहते हैं कि उन्होंने तो दिलीप को स्टार बना दिया है. व्लॉग में तीनों के बीच खूब मजेदार बातें और हंसी-मजाक देखने को मिलता है. राघव दिलीप की जमकर तारीफ करते हैं, लेकिन फराह फौरन उन्हें टोक देती है, ताकि दिलीप उनसे और पैसे न मांग ले.