Dilip Kumar Death Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार दिलीप कुमार की आज डेथ एनिवर्सरी है। भले ही एक्टर हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी यादें आज भी हमारे बीच जिंदा है। ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की डेथ एनिवर्सरी पर धर्मेंद्र का दुख भी छलका। वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस उनके लिए भावुक पोस्ट शेयर कर रहे हैं। उनकी पत्नी सायरा बानो की भी आखें नम हो गई। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर एक भावुक नोट भी लिखा।
इमोशनल नोट वायरल
एक्ट्रेस सायरा बानो ने दिलीप कुमार की एक वीडियो शेयर की, जिसमें बचपन से लेकर जवानी की फोटोज और वीडियो दिखाई दीं। साथ ही उन्होंने एक खास और इमोशनल नोट भी लिखा जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा, ‘साहिब की कमी कभी पूरी नहीं हो सकती, लेकिन मैं आज भी उनके साथ हूं सोच में, मन में और जिंदगी में। इस जन्म में भी और अगले जन्म में भी। वो मेरी खुशी नहीं बल्कि मेरा पूरा दौर थे।’
यह भी पढ़ें: Dilip Kumar की याद में धर्मेंद्र का छलका दर्द, Death Anniversary में शेयर क्या इमोशनल पोस्ट