TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dilip Kumar की याद में धर्मेंद्र का छलका दर्द, Death Anniversary में शेयर क्या इमोशनल पोस्ट

दिलीप कुमार की आज यानि, 7 जुलाई को डेथ एनवर्सरी होती है। दिग्गज एक्टर को याद करते हुए धर्मेंद्र ने भावुक पोस्ट शेयर कर अपना दर्द बयां किया है।

dharmendra
instagram

हिंदी सिनेमा के ‘ट्रेजडी किंग’ दिलीप कुमार को दुनिया से अलविदा कहे हुए आज चार साल पूरे हो गए हैं। अभी भी उनकी यादें और विरासत आज भी दिलों में जिंदा हैं। उनकी चौथी डेथ एनवर्सरी पर दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र काफी भावुक हो गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर कर अपने दिल की बात लिखी है। उन्हें याद करते हुए एक्टर ने एक इमोशनल नोट लिखा जो काफी वायरल हो रहा है।

दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुए धर्मेंद्र

हिंदी सिनेमा के लीजेंड दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। दोनों दिग्गजों के बीच काफी पुराना नाता था। अब धर्मेंद्र ने दिलीप के साथ फोटो शेयर करते हुए भावुक और दिल छू देने वाला कैप्शन लिखा, “ये सदमा बर्दाश्त तू ना होगा, आज का दिन कितना घृणित और मनहूस दिन है, आज के दिन, मेरे बहुत ही प्यारे भाई, आप सब चाहते हैं, अदाकार, फिल्म इंडस्ट्री के खुदा, एक नेक और महान इंसान, दलीप साहब, हमें हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चले गए। ये सदमा बर्दाश्त तो’ ना होगा, तसल्ली दे लेता हूं वो कहीं आस पास है।” उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। फैंस उनकी पोस्ट के कैप्शन में दिलीप साहब को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर थे दिलीप कुमार

दिलीप कुमार, जिनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था, भारतीय सिनेमा के सबसे प्रभावशाली और सम्मानित अभिनेताओं में गिने जाते हैं। उन्होंने 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से डेब्यू किया और जल्द ही देवदास, मुगल-ए-आज़म, गंगा जमुना, नया दौर और राम और श्याम जैसी फिल्मों से एक अलग मुकाम हासिल किया। उनकी पावरफुल एक्टिंग के कारण उन्हें ट्रेजडी किंग कहा गया। अपने लंबे और सराहनीय करियर में उन्होंने कई राष्ट्रीय पुरस्कारों के साथ-साथ दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड और पद्म विभूषण जैसे सम्मान भी प्राप्त किए।

फैंस ने भी की दिलीप साहब को याद

धर्मेंद्र के पोस्ट पर फैंस और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि “दिलीप साहब जैसे कलाकार दोबारा नहीं होते”, तो कुछ ने धर्मेंद्र की भावनाओं को समझते हुए उन्हें हौसला दिया। ऐसे ही कई कमेंट्स उनकी पोस्ट पर लगातर आ रहे हैं। इसके साथ ही धर्मेंद्र का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  Shefali Jariwala की मौत के बाद ‘बेटे’ सिम्बा की तबीयत पर क्या बोले पराग त्यागी? फिर साथ मिलकर किया ये खास काम

First published on: Jul 07, 2025 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.