TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

सायरा से पहले Dilip Kumar का इन 5 हसीनाओं संग जुड़ा नाम, एक के साथ तो कोर्ट पहुंच गया था मामला

Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार का नाम सायरा बानो से पहले बॉलीवुड की 5 दिग्गज हसीनाओं से जुड़ चुका है। 11 नवंबर को उनकी 101वीं जयंती है। आइए आपको भी बताते किन हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ा है?

Dilip Kumar Birthday: दिलीप कुमार इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों में शामिल हैं। दिलीप अपने जमाने में हैंडसम लुक्स से हसीनाओं को दीवाना बनाने थे। सायरा बानो के साथ उनकी लव स्टोरी के चर्चे को काफी मशहूर हैं। वहीं सायरा बानो से पहले भी कई हसीनाओं के साथ उनका नाम जुड़ चुका है। बुधवार यानी 11 नवंबर को एक्टर की 101वीं जयंती है। इस खास मौके पर आइए हम आपको बताते हैं कि एक्टर का नाम किन-किन एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है।

नरगिस

दिलीप कुमार और नरगिस की जोड़ी बॉलीवुड में काफी हिट रही है। दोनों साथ में 7 फिल्में की हैं। इनमें 'अनोखा प्यार' (1948), 'मेला' (1948), 'अंदाज' (1949), 'बाबुल' (1950), 'जोगन' (1950), 'हलचल' (1951) और 'दीदार'(1951) शामिल हैं। महबूब खान ने जब मदर इंडिया का ऑफर दिलीप कुमार को दिया तो एक्टर ने इसे रिजेक्ट कर दिया था। क्योंकि वह नरगिस के बेटे का किरदार नहीं निभाना चाहते थे।

वैजयंती माला

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस वैजयंती माला के साथ भी दिलीप कुमार का नाम जुड़ चुका है। फिल्मों में दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री काफी जबरदस्त थी। दोनों 7 मूवीज में काम कर चुके हैं। उसी दौरान उनके अफेयर की अफवाहें भी सामने आई थी। हालांकि दोनों ने कभी इस पर बयान नहीं दिया। यह भी पढ़ें: दुनियाभर में इतिहास रचने वाली ‘पुष्पा 2’ इस जगह पर फ्लॉप, 40 करोड़ की फिल्म ने दी मात

निम्मी

दिलीप कुमार ने 50 के दशक में एक्ट्रेस निम्मी के साथ 5 मूवीज की हैं। एक पुराने इंटरव्यू में निम्मी ने कहा था कि दिलीप चुंबक की तरह आकर्षित करते हैं। वहीं हर लड़की उनकी दीवानी हैं। वहीं दिलीप का नाम निम्मी के साथ भी जुड़ चुका है।

मधुबाला

मधुबाला और दिलीप की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। दोनों साथ में चार फिल्में की है। मुगल ए आजम मूवी में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया था। असल जिंदगी में भी दोनों के इश्क के किस्से काफी मशहूर हुए थे। वहीं ग्वालियर में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गुंडों ने एक महिला के साथ बदतमीजी कर दी थी। इसके बाद मधुबाला के पिता ने शूटिंग की लोकेशन चेंज करने के लिए कहा था। ये मुद्दा कोर्ट में भी पहुंच गया था और उस दौरान दिलीप ने डायरेक्टर का सपोर्ट किया, जिसके बाद से मधुबाला और दिलीप के रिश्ते में कड़वाहट आ गई थी और दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए।

वहीदा रहमान

दिलीप ने वहीदा रहमान के साथ चार फिल्में की हैं। दोनों की राम श्याम मूवी काफी पॉपुलर हुई थी। इसी बीच दोनों अफेयर के चर्चे भी काफी मशहूर हुए थे। हालांकि दोनों ने कभी भी इस रिश्ते पर कुछ बयान नहीं दिया। यह भी पढ़ें: ‘जूता चाटो’ वाले सीन से दिक्कत होने पर भड़के डायरेक्टर Sandeep Reddy, बोले-300 लोगों को मारने से…  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.