Dhurandhar Revised: अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. अपने रिलीज के पहले दिन से ही फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रह हैं. जबरदस्त प्रदर्शन फिल्म कमाई के हर एक रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ही ‘धुरंधर’ अब 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. ‘धुरंधर' अब हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में सबसे टॉप पर पहुंच गई है. फिल्म ने दुनिया भर में 1143.2 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है. बॉक्स ऑफिस पर अब भी ये फिल्म सीना ताने खड़ी हैं.
फिल्म में हुए ये तीन बदलाव
बॉक्स ऑफिस पर छाई धुरंधर ने पूरी दुनिया को अपना बना लिया है. रिलीज के पहले दिन से ही इसकी कमाई की रफ्तार जारी हैं. पूरे इंटरनेट पर बस इसकी ही चर्चा हो रही हैं. फिल्म के स्टार अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह ने तहलका मचा दिया. लेकिन इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद बलोच समुदाय की ओर से कुछ फिल्म को लेकर कुछ निगेटिव रिस्पांस भी मिला. ऐसे में अब मेकर्स ने फिल्म को कुछ बदलावों के साथ दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया है. बता दें फिल्म में दो जगहों पर दो शब्दों को म्यूट किया गया है और एक डायलॉग में बदलाव किया गया है. मतलब 1 जनवरी से ‘धुरंधर' को आप नए कट के साथ देखेंगे.
---विज्ञापन---
बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे 'धुरंधर'
धुरंधर को रिलीज हुए अब महीने बीत रहे हैं. लेकिन इसकी कमाई लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. करीब 27 दिन पूरे करने के बाद भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर कई और फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन उनकी इसके आगे एक न चली. बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर हर एक को कांटे की टक्कर देते नजर आ रही है. इसकी कमाई लगातार जारी है.
---विज्ञापन---
फिल्म के बारे में
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई धुरंधर को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं. इसको लेकर अब भी दर्शकों के बीच क्रेज बना हुआ है. फिल्म से ‘रहमान डकैत’ का किरदार काफी वायरल हुआ, जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया है. बता दें मेकर्स ने ‘धुरंधर' के दूसरे पार्ट का भी ऐलान कर दिया है. ऐसे में इसके सीक्वल को लेकर दर्शक और भी एक्साइटेड हैं.