Dhurandhar Actress: फिल्मी दुनिया में महज 20 की उम्र में इतनी बड़ी पहचान बनाना कोई आसान बात नहीं हैं. लेकिन सारा अर्जुन ने बहुत कम उम्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. 20 साल की सारा ने मात्र 18 महीने की उम्र में करियर शुरू किया और देखते ही देखते वह देश की सबसे अमीर चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक बन गईं. अपने करियर में सारा अबतक 100 से ज्यादा ऐड फिल्में कर चुकी हैं. अब सारा अर्जुन रणवीर सिंह स्टारर बिग-बजट फिल्म धुरंधर में नजर आ रही हैं.
18 महीने की उम्र से ही नाम कमा रही 'धुरंधर' की एक्ट्रेस
रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की एक्ट्रेस सारा अर्जुन की हर तरफ चर्चा हो रही है. साल 2005 में जन्मीं सारा अभी महज 20 साल की हैं. सारा अर्जुन के पिता फिल्मों से जुड़े हुए हैं और सीक्रेट सुपरस्टार, थलाइवी, रईस और ब्लैक फ्राइडे जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. सारा ने महज 18 महीने में एक ऐड शूट से अपनी शुरुआत की और 6 साल की उम्र तक 100 से ज्यादा विज्ञापनों में नजर आ चुकी थीं. फिल्मों में एक्ट्रेस की शुरुआत साल 2011 में हुई, जब वो तमिल फिल्म देइवा थिरुमगल में नजर आई. इसके बाद वह बॉलीवुड में 404, एक थी डायन, जय हो और जज्बा जैसी फिल्मों में दिखीं.
साल 2022 में आई मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन में सारा ने ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाया और खूब सुर्खियां बटोरीं. इस फिल्म के बाद सारा अर्जुन को वर्ल्डवाइड पहचान मिल गई.
सारा अर्जुन की नेटवर्थ
चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में सारा अर्जुन ने फिल्मों में खूब नाम कमाया, लेकिन अब सारा 20 साल की एक बहुत खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस बन गई हैं, जो धुरंधर जैसी बड़ी फिल्म में नजर आ रही हैं. धुरंधर में सारा रणवीर सिंह के अपोजिट नजर आ रही हैं. दोनों के बीच कई रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए हैं. इस फिल्म के लिए सारा अर्जुन को तारीफें मिल रही हैं. माना जा रहा है कि ‘धुरंधर’ से सारा अर्जुन के करीयर को एक नई उड़ान मिलने वाली है. सारा की नेट वर्थ करीब 10 करोड़ रुपये बताई जाती है.