Akshaye Khanna New Look: बॉलीवुड स्टार अक्षय खन्ना ने अपने नए किरदार से तहलका मचा दिया है. रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ में उनके किरदार ‘रहमान डकैत’ को देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इस किरदार को अक्षय ने इतनी बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा कि आज हर कोई उनकी एक्टिंग को सलाम कर रहा है. उनके खामोश, इंटेंस और खतरनाक विलेन वाले लुक ने हर किसी को मात दे दिया है. फिल्म में रणवीर सिंह लीड हीरो के तौर पर शामिल है, लेकिन पूरी लाइमलाइट अक्षय खन्ना ने अकेले लूट ली हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है. दर्शक उनपर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. इसी तरह साल 2025 के शुरुआत में भी अक्षय ने अपने औरंगजेब लुक से सबको हैरान कर दिया था. फिल्म ‘छावा’ से भी उनका लुक काफी वायरल हुआ था. धुरंधर के अलावा भी अक्षय खन्ना कई शानदार फिल्मों में नजर आने वाले हैं. जल्द ही अक्षय डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फिल्म ‘महाकाली’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म से उनका जबरदस्त लुक वायरल हुआ है.
धुरंधर से तहलका मचा रहे अक्षय खन्ना
अपनी फिल्म ‘धुरंधर’ से अक्षय खन्ना ने पूरा इंटरनेट धुआं-धुआं कर दिया है. इन दिनों हर कोई उनके काम की तारीफ करते नहीं थक रहा. फिल्म में उनके खूंखार अवतार ने हर किसी को आकर्षित किया है. बेहद ही शांत, ठंडे दिमाग और खतरनाक रोल में दिखे अक्षय ने अपनी एक्टिंग से एक अलग ही ट्रेडमार्क स्थापित कर दिया है. उनका हर रोल बेहद खास साबित हो रहा है.
नया लुक देख कांप उठेगी आत्मा
धुरंधर के बाद अक्षय खन्ना माइथोलॉजी बेस्ड फिल्म ‘महाकाली’ में दिखने वाले हैं. इस फिल्म को प्रशांत वर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में अक्षय खन्ना असुर गुरु शुक्राचार्य के किरदार में नजर आएंगे, जो बेहद ही खास होने वाला है. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए डायरेक्टर, प्रशांत वर्मा को एक ऐसा कलाकार चाहिए था जो बिना चीखे-चिल्लाए पूरा सेट अपने कब्जे में ले ले जिसकी आंखों में रहस्य हो, आवाज में वजन हो और चाल में खतरा महसूस हो. और इसके लिए उनकी पहली पसंद अक्षय खन्ना थे.
असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में नजर आएंगे अक्षय खन्ना
हाल ही में ‘महाकाली’ से अक्षय खन्ना का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. पोस्टर में अक्षय एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. लंबी-घनी दाढ़ी, लंबे बाल, गहरी आंखें और चेहरे पर तेज, अक्षय खन्ना अपने नए लुक में असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर का ये लुक तेजी से वायरल हुआ है.