Dhurandhar OTT: रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म ने पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा लिया है. रिलीज के सिर्फ चार दिन में फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. हर कोई इस फिल्म की तारीफ कर रहा है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स देखें तो ये साफ नजर आता है कि ये फिल्म आगे भी जबरदस्त कमाई करने वाली है. इसकी सफलता का सिलसिला यूं ही आगे बढ़ता रहेगा.
ओटीटी पर भी ‘धुरंधर’ का जलवा
बॉक्स ऑफिस पर तो ‘धुरंधर’ इतिहास बना ही रही है, वहीं अब फिल्म ओटीटी के मामले में भी एक नया रिकॉर्ड कायम करने जा रही है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ के दोनों पार्ट्स के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 130 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं. यानी हर पार्ट के लिए करीब 65-65 करोड़ रुपये. 130 करोड़ रुपये की ये डील ओटीटी राइट्स के लिए एक बहुत बड़ी रकम बताई जा रही है. अब देखना होगा कि ये फिल्म ओटीटी पर कब आएगी.
रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म होगी धुरंधर
फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने एडवांस बुकिंग से ‘10 करोड़’ से ज्यादा की कमाई का आंकड़ा पार लिया था. वहीं रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. कमाई के मामले में फिल्म रोज जमकर पैसे बटोर रही है. फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट की तारीफ लोग करते नहीं थक रहे हैं. धुरंधर में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन लीड रोल में शामिल हैं. वहीं इन दिनों अक्षय खन्ना अपने विलेन लुक से चारों ओर छाए हुए हैं. धुरंधर की रिलीज के साथ ही इसके सीक्वल की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ‘धुरंधर’ के मेकर्स ने फिल्म के एंड क्रेडिट में बताया कि धुरंधर का दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.