Dhurandhar Box Office: धुरंधर को रिलीज हुए अब 50 से ज्यादा दिन हो चले हैं. लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार अब भी नहीं रुकी है. इतने दिन बाद भी फिल्म धुरंधर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं.
बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर हर हफ्ते नया इतिहास रच रही है. अब अपने आठवें हफ्ते फिल्म ने एक नया इतिहास रच दिया है. धुरंधर ने अपनी जबरदस्त कमाई से भारत में 1000 करोड़ रुपये ग्रॉस कमाने वाली चौथी फिल्म बन गई है. इस लिस्ट में बाकी सभी फिल्में साउथ की हैं. यानी ऐसा करने वाली धुरंधर पहली और अकेली बॉलीवुड फिल्म बन गई है.
---विज्ञापन---
26 जनवरी को रचा इतिहास
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई फिल्म धुरंधर अबतक कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं. फिल्म ने आठवें वीकेंड में धुरंधर ने भारत में 2.9 करोड़ रुपये की नेट कमाई की. वहीं गणतंत्र दिवस पर इसने 1.25 करोड़ कमाए. इसी दिन 26 जनवरी को अपने रिलीज के 53वें दिन इसकी कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ के पार हो गई और फिल्म के नाम एक नया इतिहास दर्ज हो गया. फिल्म ने अब भारत में ₹1002 करोड़ ग्रॉस (₹835 करोड़ नेट) कमाए हैं.
---विज्ञापन---
1000 करोड़ क्लब में धुरंधर
1000 करोड़ क्लब में धुरंधर की एंट्री बहुत मायने रखती है. क्योंकि धुरंधर इस लिस्ट में एक मात्र बॉलीवुड फिल्म है. लिस्ट में सबसे ऊपर अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल है, जिसने भारत में ₹1,471 करोड़ कमाए. फिर इस लिस्ट में बाहुबली 2: द कंक्लूजन है, जिसने 2017 में ₹1417 करोड़ कमाए थे. इस लिस्ट में तीसरी फिल्म सुपरस्टर यश की KGF चैप्टर 2 है, जिसने भारत में ₹1001 करोड़ कमाए थे.