Ikkis Release Date Changed: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. इस फिल्म के आगे बॉक्स ऑफिस पर किसी की एक भी न चली. मात्र 12 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अब इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी और अगस्त्य नन्दा की पहली फिल्म इक्कीस पोस्टपोन कर दी गई है. पहले ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब रिलीज से ठीक पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है. चलिए जानते हैं कि अब ये फिल्म कब रिलीज होगी.
इक्कीस की नई रिलीज डेट
फिल्म इक्कीस में धर्मेंद्र के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल ने हैं. दरअसल पहले ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होनी थी. हालांकि अब मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट बदल दी है. अब ये फिल्म इस साल नहीं, बल्कि नए साल के मौके पर रिलीज होगी. अब ये फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
---विज्ञापन---
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म होगी इक्कीस
फिल्म ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें कि लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल सिर्फ 21 साल की उम्र में अपने देश के लिए शहीद हो गए थे. फिल्म में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र ने अगस्त्य नंदा के पिता का किरदार निभाया है. ये फिल्म धर्मेंद्र के फैंस के लिए काफी खास होने वाली है. इसमें दर्शक अपने फेवरेट हीरो धर्मेंद्र को फिल्मी पर्दे पर एक नई फिल्म में देख पाएंगे. 24 नवंबर को धर्मेंद्र का निधन हो गया था. वो लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.
---विज्ञापन---