Dhurandhar Box Office Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' जबरदस्त तरीके से छाई हुई है. फिल्म में न सिर्फ रणवीर कपूर बल्कि अक्षय खन्ना की एक्टिंग की भी काफी तारीफ की जा रही है. उनके डकैत के रोल को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इन दिनों तो अक्षय खन्ना की एंट्री वाला गाना भी काफी चर्चाओं में है. वहीं इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि 5 वें दिन यानी मंगलवार को इस फिल्म ने कितनी कमाई की और कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए, क्योंकि जिस तरह से इस मूवी का क्रेज बना हुआ है, उससे हर रोज कई बड़े रिकॉर्ड्स बन रहे हैं और टूट भी रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन से ही शानदार कलेक्शन करना शुरू कर दिया था और अब इसने सलमान, अक्षय और आयुष्मान खुराना की फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.
पांचवे दिन कितना हुआ कलेक्शन?
रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने पांचवें दिन भी जबरदस्त कलेक्शन किया. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने मंगलवार को रात 10 बजे तक करीब 26.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. पांचवें दिन के कलेक्शन के साथ ही इस मूवी की घरेलू कमाई 152.75 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई. वहीं सबसे खास बात ये रही कि इस फिल्म ने मंगलवार को जो कलेक्शन किया, वो सोमवार से भी ज्यादा रहा. 'धुरंधर' ने चौथे दिन करीब 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन पांचवे दिन उससे भी ज्यादा कमाई की. .यानी इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है.
---विज्ञापन---
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' की कमाई की शुरूआत इतनी तगड़ी हुई कि इसने कई फिल्मों को कमाई के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया. मंगलवार रात 10 बजे तक इस फिल्म की कुल घरेलू कमाई 152.75 करोड़ रुपये से भी ज्यादा हो गई है. ऐसे में इसने बड़े बजट वाली सलमान खान की ‘सिंकदर’ (109.83 करोड़), अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ (112.75 करोड़) और आयुष्मान-रश्मिका स्टारर ‘थामा’ (134.78 करोड़) के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
---विज्ञापन---
पांच दिन में इस तरह रहा फिल्म का ग्राफ
'धुरंधर' फिल्म ने सबसे ज्यादा रविवार के दिन कलेक्शन किया था. बता दें कि रिलीज के दिन यानी शनिवार को इसकी कमाई का आंकड़ा 28 करोड़ रुपये था. वहीं शनिवार को यानी दूसरे दिन फिल्म ने लगभग 32 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन रविवार को कलेक्शन का आंकड़ा बढ़कर 43 करोड़ रुपये हो गया. चौथे दिन सोमवार को इसकी कमाई में थोड़ी सी गिरावट आई और उस दिन लगभग 23.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. हालांकि पांचवे दिन मंगलवार को ये आंकड़ा फिर से बढ़कर करीब 26.50 करोड़ रुपये को पार कर गया.