Dhurandhar vs. Avatar 3 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' इन दिनों सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर अपना कब्जा जमाए हुए है. हालांकि, इस बीच हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'Avatar 3' भी रिलीज हुई, लेकिन इससे 'Dhurandhar' की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा. फिल्म की कमाई बॉक्स ऑफिस के ग्राफ पर बढ़ती ही जा रही है. ऐसे सवाल उठता है कि क्या भारत में 'Dhurandhar' के आगे 'Avatar 3' फीकी पड़ गई? चलिए इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन जानते हैं.
'Avatar 3' की कमाई
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, 3 दिन पहले रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'Avatar 3' ने तीसरे दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ भारत में अब तक इस हॉलीवुड फिल्म का कारोबार 66.25 करोड़ तक पहुंच गया है. तीसरे दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 52.12% रही. जिसमें सुबह के शो में 35.12%, दोपहर के शो में 67.48%, शाम के शो में 65.18%, और रात के शो में 40.69% रही.
---विज्ञापन---
यह भी पढे़ं: ‘मैं रणवीर सिंह की…’, Dhurandhar देख गदगद हुए ‘शक्तिमान’, बंधने लगे तारीफों के पुल
---विज्ञापन---
'Dhurandhar' का जलवा जारी
वहीं, 17 दिन पहले रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 17वें दिन 38.50 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 555.75 करोड़ का व्यापार कर लिया. वहीं, इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 63.94% रही. जिसमें सुबह के शो में 45.83%, दोपहर के शो में 77.94%, शाम के शो में 80.38%, और रात के शो में 51.59% रहीं. दोनों फिल्मों के बीच कमाई का अंतर साफ है कि भारत में लोग 'Dhurandhar' को ज्यादा प्यार दे रहे हैं.
'Dhurandhar' और 'Avatar 3' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
भारत के अलावा अगर 'Dhurandhar' और 'Avatar 3' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो दोनों ही मूवी का प्रदर्शन शानदार है. जहां 'Dhurandhar' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 836.75 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, 'Avatar 3' ने दुनियाभर में 3100 करोड़ की कमाई कर डाली है.